MP Congress : कैलाश विजयवर्गीय बताएं 'अच्‍छे खर्च' और रात की 'सेटिंग' का मतलब

कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की, महू का चुनाव रद्द करने की मांग

Publish: Jun 24, 2020, 07:08 AM IST

कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महू विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए खुलासे ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने दो दिन पहले एक समाचार पत्र को दिए अपने इंटरव्यू में 2018 के दौरान वोटों की खरीद फरोख्त करने की बात कबूली थी। विजयवर्गीय ने कहा था कि महू विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उषा ठाकुर को जिताने में उन्होंने अच्छी राशि खर्च की है। कांग्रेस ने विजयवर्गीय के इस इंटरव्यू को आधार बना कर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा और विचार विभाग के अध्‍यक्ष भूपेंद्र गुप्‍ता ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा से बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की शिकायत की है। कांग्रेस ने विजयवर्गीय के खुलासे को आधार बना कर आचार संहिता का उल्लंघन का शिकायत पत्र सौंपा है। कांग्रेस ने महू विधानसभा सीट से विधायक उषा ठाकुर के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की ही। कांग्रेस ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को आगामी चुनावों में प्रचार करने हेतु प्रतिबंधित किए जाने की भी मांग की है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कैलाश विजयवर्गीय द्वारा चुनाव में किए गए 'अच्छे खर्च' की राशि बताने के लिए भी कहा है। कांग्रेस ने पूछा है कि आखिर विजयवर्गीय ने महू विधानसभा चुनाव में उषा ठाकुर को जिताने के लिए कितनी राशि खर्च की है।

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा था

कैलाश विजयवर्गीय ने एक समाचार पात्र को इंटरव्‍यू देते हुए कहा था कि महू विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर को जिताने के लिए उन्होंने अच्छी राशि खर्च की थी। वे रात को दो बजे महू क्षेत्र में जाते थे और सेटिंग कर के आते थे। उन्होंने कहा था कि पार्टी ने उन्हें महू विधानसभा सीट जिताने की ज़िम्मेदारी दी थी और उन्हें हर हाल में चुनाव जीतना था।

गौरतलब है कि महू विधायक उषा ठाकुर इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में इंदौर की तीन नंबर सीट से विधायक चुनी गई थीं। चूंकि पिछले विधानसभा चुनाव में विजयवर्गीय अपने बेटे आकाश को चुनावी मैदान में उतारने चाहते थे इसलिए उषा ठाकुर को महू भेज दिया गया था। इसी वजह से विजयवर्गीय ने महू विधानसभा सीट हर हाल में जिताने की ठानी थी।