नर्सिंग घोटाले को लेकर भोपाल में कांग्रेस का हल्लाबोल, मंत्री सारंग के विरुद्ध FIR कराने थाने पहुंचे दिग्विजय सिंह
नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR कराने कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भोपाल के अशोका गार्डन थाने पहुंचे हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग महाघोटाले को लेकर राज्य सरकार चौतरफा घिरी हुई है। कांग्रेस इसे लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। गुरुवार को भी राजधानी भोपाल में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता तत्कालीन शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR की मांग को लेकर अशोकागार्डन थाने पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते हुए थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नर्सिंग घोटाला मामले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस का प्रदर्शन देखते हुए मंत्री सारंग ने भी अशोका गार्डन थाने के पास अपने समर्थकों को भेज रखा था। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के हालात उत्पन्न हो गए। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह उन्हें संभाला। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अशोका गार्डन थाने के टीआई हेमंत श्रीवास्तव को फटकार भी लगाया।
इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि चार लाख नर्सिंग स्टूडेंट पीड़ित हैं.. परेशान हैं। उनकी लड़ाई कांग्रेस नहीं लड़ेगी तो कौन लड़ेगा? तत्कालीन मंत्री विश्वास सारंग ने नियम बदलवाए, उन पर FIR क्यों नहीं हो रही? क्या कारण है कि प्रशासन बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है।
बता दे कि इससे पहले मंगलवार को भी कांग्रेस नेता मंत्री सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने टीटीनगर थाने पहुंचे थे। तब पुलिस ने पहले जांच करने की बात कहकर आवेदन ले लिया था। जिस वक्त कांग्रेस नेता टीटीनगर थाने में मौजूद थे, बाहर पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसी बीच मंत्री सारंग के समर्थन में कुछ महिलाएं वहां पहुंचीं और नारेबाजी की।