कोरोना : इंदौर में दो नर्सों की मौत, सुरक्षा साधनों पर सवाल

Publish: Apr 23, 2020, 06:56 AM IST

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक इंदौर में मंगलवार रात एमवाय अस्पताल की दो नर्सों की मौत हो गई। 55 साल की एक नर्स को सर्दी, खांसी और बुखार होने पर चेस्ट वार्ड में भर्ती किया गया था। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। वहीं, रात में ही एमवायएच की एक अन्य महिला नर्स की भी मौत हो गई। हृदय रोग से पीड़ित नर्स का भी एमवाय अस्पताल में ही इलाज चल रहा था।

ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अमले के संक्रमित होने और जान गंवाने से उनके सुरक्षा साधनों और पीपीई किट क उपलब्ध ता पर सवाल उठने लगे हैं। इंदौर में दो डॉक्टरों, दो टीआई और दो नर्सों की मृत्यु के अलावा भोपाल में स्वास्थ्य  और पुलिस विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में संक्रमित हो चुके हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यसक्ष और विधायक जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ राजधानी का स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हेडक्वार्टर कोरोना से संक्रमित होकर बंद हो चुके है..। शिवराज जी, आप कोरोना से लड़ाई में पूर्ण रूप से फेल हो चुके है..।

एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि चेस्ट वार्ड में भर्ती नर्स तबीयत खराब होने से 1 से 14 अप्रैल तक अवकाश पर रहीं। सिर्फ 5 अप्रैल को उन्होंने ड्यूटी की थी। तबीयत खराब होने पर 15 अप्रैल को उन्होंने ओपीडी में दिखाया था। उन्हें होम क्वारैंटाइन के लिए कहा गया था। उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर अगले दिन वे चेस्ट वार्ड में भर्ती हो गई थीं। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। रात में ही एमवायएच की एक अन्य महिला नर्स की भी मौत हो गई। हृदय रोग से पीड़ित नर्स का भी एमवाय अस्पताल में ही इलाज चल रहा था।इंदौर जिले के अब तक 923 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 52 लोगों की जान जा चुकी है।