Corona in Bhopal : 58 नए पॉजिटिव MPEB ऑफिस में 8 संक्रमित

कोरोना के शिकार हुए उच्‍च शिक्षा विभाग के ओएसडी एसके पारे के पड़ोसी जनसंपर्क अधिकारी भी पॉजिटिव

Publish: Jun 19, 2020, 06:03 AM IST

भोपाल में गुरुवार को कोरोना के 58 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से ऐशबाग के महामाई बाग से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 10 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। वही एमपी पॉवर मैनेजमेंट के दफ्तर में 8 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। जबकि सेल्‍स टैक्स ऑफिस में 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जनसम्पर्क विभाग के एक अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये जनसंपर्क अधिकारी उच्‍च शिक्षा विभाग में ओएसडी रहे एसके पारे के पड़ोसी है। ओएसडी पारे का कोरोना की वजह से बीते दिनों निधन हुआ है।

आज आई रिपोर्ट के अनुसार जहांगीराबाद के डीमार्ट से एक कर्मचारी को भी कोरोना हुआ है। जिसके बाद भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2396 हो गया है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 73 पहुंच गई है। राजधानी भोपाल में अब तक 1668 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। भोपाल में अब एक्टिव केस करीब 700 हैं।

दफ्तरों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सेल्‍स टैक्स विभाग में कार्यरत 3 और कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6 हो चुका है। वहीं एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के हेड ऑफिस में 5 कर्मचारियों के कोविड 19 संक्रमित होने के साथ ही आंकड़ा 12 हो गया है। भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट के दो कर्मचारी पॉजिटिव आया है। पुलिस विभाग के दफ्तरों में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मरीज मिले हैं। वहीं बिजली विभाग पावर मैनेजमेंट कंपनी में 17 पॉजिटिव पाए गए हैं। भोपाल के सरकारी दफ्तरों में तेज़ी से कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है, जिससे दफ्तर जाने वाले सभी कर्मचारियों में दहशत फैल गई है।   

बिजली दफ्तर में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पिछले दिनों बिजली नगर कॉलोनी में रहने वाले कई कर्मचारी-अधिकारी पॉजिटिव मिले थे। बंसल धर्मशाला में ठहरी SAF पुलिस पार्टी के 7 जवानों में भी कोविड 19 संक्रमण मिला था। वहीं वल्लभ भवन में अब तक 4 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, सतपुड़ा भवन के उच्च शिक्षा विभाग में तैनात एक ओएसडी ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई दी है। विधाससभा के रिपोर्टर और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित मिले थे। सी-पैट का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है। गौरतलब है कि सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग में संक्रमण फैलने की शुरूआत हुई थी, तत्कालीन एसीएस पॉजिटिव निकली थीं। 

गाइड लाइन की अनदेखी बढ़ा रही संक्रमण

कई सरकारी दफ्तर खुलने के आदेश के बाद 50 फीसदी उपस्थिति का पालन नहीं हो रहा है। सेनेटाइज़र, थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा। पब्लिक डीलिंग वाले दफ्तरों में बिना जांच और सेनेटाइजेशन के उपभोक्ताओं का कर्मचारियों से संपर्क हो रहा है।

जेपी अस्पताल में भी होगा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज

भोपाल के जेपी अस्पताल में भी कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए अस्पताल में 20 बेड का डेडिकेटेड आईसीयू तैयार किया जा रहा है। यहां हर बेड पर ऑक्सीजन, वैक्यूम और वेंटिलेटर जैसी तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। एनएचएम की ओर से बनाए जा रहे आईसीयू पर करीब 1.40 करोड़ खर्च होंगे। यह आईसीयू निगेटिव प्रेशर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। यहां लग रहे एसी की सभी मशीनें छत पर होंगी। और एक टनल से सभी सुविधाओं की लाइन बिछेगी ।