Corona Bhopal : SAF के 7 जवानों समेत आज मिले 67 पॉजिटिव

भोपाल में हॉटस्पॉट इलाकों के अलावा CRPF  कैंपस और 25 वीं बटालियन में भी कोरोना की दस्तक

Publish: Jun 17, 2020, 02:54 AM IST

भोपाल में सोमवार को 67 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हॉटस्पॉट इलाकों समेत अलग-अलग इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज मिले मरीजों में भिंड से आये SAF की 17वीं बटालियन के 7 जवान शामिल हैं। वहीं बंगरसिया के CRPF  कैंपस में एक मरीज और 25 वीं बटालियन से भी एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है।

रातीबड़ के एक क्वारंटाइन सेंटर से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। बाकी मरीज शाहजहांनाबाद के श्यामनगर कॉलोनी, पटेल नगर और नूर महल रोड के एक-एक परिवार के 3-3 लोग शामिल हैं। जयभीम नगर के 6 और बरखेड़ी के 6 लोग पॉजिटिव आए हैं। जबकि आज 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 3 हमीदिया अस्पताल में भर्ती थे, जबकि एक मरीज का इलाज एम्स में चल रहा था। आपको बता दें कि भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 2444 हो गई है।

होशंगाबाद : SBI के दो चीफ मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव

इटारसी में 37 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो गई होशंगाबाद एसबीआई के दो चीफ मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। देवास में 11, बुरहानपुर और बड़वानी में तीन-तीन और खंडवा में दो संक्रमित मिले। वहीं नीमच में 4 नए केस सामने आए। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 392 हो गई है। सोमवार को ही 25 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। नीमच से स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 328 हो गई है।नीमच में 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है। उज्जैन में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए केस सामने आए। इनमें 17 उज्जैन शहर और एक मरीज तराना का रहने वाला है। उज्जैन में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 819 हो गई है। उज्जैन में 649 मरीज ठीक भी हुए हैं। बड़वानी जिले में तीन और संक्रमित मिले। इनमें बड़वानी के जल संसाधन विभाग के अधिकारी सहित सेंधवा के दो लोग शामिल हैं। जिसके बाद बड़वानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 69 हो गई है। अब तक 55 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 12 हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में मध्य प्रदेश अब 8वें स्थान पर आ गया है। प्रदेश में 10641 कोरोना पॉजिटिव केस हैं।