शनिवार को MP में मिले कोरोना के 32 मरीज़, भोपाल में सबसे अधिक 16 मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या भी दो सौ के पार हो गई है, अब एमपी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 201 है

Updated: Apr 09, 2023, 11:24 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारने की शुरुआत कर दी है। मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 32 मरीज मिले। जबकि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 200 के पार हो गई है। 

बीते दिन मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 32 मरीजों में सबसे अधिक 16 मरीज भोपाल में मिले हैं। जबकि इंदौर में कोरोना संक्रमण से सात लोग संक्रमित पाए गए। नर्मदापुरम, सागर और उज्जैन में 2-2 जबकि जबलपुर, सीहोर और ग्वालियर में 1-1 मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया। 

शनिवार को मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 490 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 32 सैंपल पॉजिटिव निकले हैं। अब मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के पैर पसारने की आहट हो गई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 201 हो गई है। जिनमें सबसे अधिक 113 एक्टिव मरीज राजधानी भोपाल में हैं।

वहीं भारत में भी कोरोना तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। शनिवार को देश भर में कोरोना के 5,357 मामले सामने आए। जबकि देश भर में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 32,814 पहुंच गई है।