Jyotiraditya scindia : स्वस्थ हो कर घर लौटे मां का इलाज जारी
Coronavirus India : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर माधवी राजे सिंधिया के स्वस्थ लाभ की कामना की

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उनकी मां का स्वास्थ्य फिलहाल अभी बेहतर बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह स्वस्थ से ठीक होकर घर लौटे हैं,
गौरतलब है कि 9 जून को भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुखार और खांसी की शिकायत आने के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। सिंधिया स्वस्थ हो कर दिल्ली के अपने आवास पर वापस लौट चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने माधवी राजे सिंधिया के स्वस्थ लाभ की कामना की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना से मुक्त हो कर घर लौटने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि ' देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौटे है, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है। उनकी माताजी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना।'
देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज श्री @JM_Scindia जी पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौटे है, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2020
उनकी माताजी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना।
????????