Coronavirus: भोपाल में पुलिसकर्मी और डॉक्टर कोरोना के सॉफ्ट टारगेट

Corona in Bhopal: शनिवार को राजधानी में मिले कोरोना के 190 नए मामले, 24 घंटों में 6 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, पुलिस आवास में भी कोरोना

Updated: Aug 30, 2020, 05:35 AM IST

Photo Courtesy: WebMd
Photo Courtesy: WebMd

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। भोपाल में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को एक के बाद एक कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। शनिवार को ऐशबाग, सूखी सेवनिया, हनुमानगंज तथा बागसेवनिया थाने से एक एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शुक्रवार को ही भोपाल पुलिस की क्राइम शाखा में पदस्थ एक जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सागर कैंट थाने में पदस्थ चिरायु अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे कांस्टेबल शिवराम देवलिया की मौत हो गई थी। 

भोपाल में बीते 24 घंटों में 6 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं इस वजह से पुलिस आवास में भी कोरोना का संक्रमण पहुँच गया है। पुलिस लाइंस गोविंदपुरा तथा नेहरूनगर से एक ही परिवार के दो लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही पुलिस लाइंस जहांगीरा बाद में एक व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण हो गया है। इसके अलावा 25 वीं बटालियन से एक जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को बटालियन के पांच जवान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। 

राजधानी में इस समय कोरोना का कहर पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर बरप रहा है। शनिवार को जीएमसी के तीन डॉक्टरों को कोरोना का संक्रमण हो गया है। शुक्रवार को भी तीन डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए थे। वहीं राजधानी स्थित ऐम्स में भी तीन डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।आज एक साथ 6 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

राजधानी में शनिवार को कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं। भोपाल में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10,321 हो गई है। तो वहीं कोरोना के संक्रमण से 275 लोग ज़िंदगी से हाथ धो बैठे हैं। हालांकि गनीमत है कि राजधानी में अब तक 8,386 मरीज़ ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।