MP : सरकारी कर्मचारियों के भत्‍तों में कटौती नहीं होगी

Unlock : राज्‍य सरकार ने अपने पूंजीगत व्यय की सीमा को भी बढ़ा कर 50 से 80 फीसदी किया

Publish: Jun 30, 2020, 06:26 AM IST

Coronavirus को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के भत्ते में 20 फीसदी की कटौती की थी। शासन ने भत्तों में 20 फीसदी की कटौती करने के आदेश को रद्द कर दिया है। 25 जून को जारी नए आदेश के मुताबिक वेतन, महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता एवं अन्य भत्ता मदों में रोकी गई 20 प्रतिशत राशि को कटोत्रा से मुक्त किया गया है।

 

सरकार ने अपने खर्च की सीमा को भी बढ़ाया है। लेखानुदान में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं तथा अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता पोषित योजनाओं एवं मुक्त श्रेणी में अब स्‍वीकृत बजट की 80 प्रतिशत राशि खर्च की जा सकेगी। पहले इसे 50 प्रतिशत कर दिया गया था।