Death of a Saint: देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ का देवलोक गमन

गृहस्‍थ संत पार्थिक शिवलिंग निर्माण यज्ञ के सूत्रधार संत ‘दद्दा जी’ का निधन

Publish: May 18, 2020, 10:26 AM IST

गृहस्थ योगी संत देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ का रविवार को देवलोगक गमन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से अस्‍वस्‍थ थे। lockdown के बीच लीवर और किडनी की बीमारी से पीडित दद्दा जी को दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती करवाया गया था। वहां स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार न होने के बाद उन्‍हें शनिवार को कटनी, उनके आश्रम ‘दद्दा धाम’ लाया गया था। भक्‍त उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार की प्रार्थनाएं कर रहे थे। उन्होंने अपने आश्रम में रविवार को अंतिम सांस ली।

करोड़ों पार्थिव शिवलिंग बनाने का यज्ञ संचालित करने वाले दद्दा जी के शिष्यों में अभिनेता आशुतोष राणा, राजपाल यादव से लेकर कई प्रख्‍यात हस्तियां शामिल हैं। उनके अवसान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने कहा कि गृहस्थ योगी संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। शिवलिंग निर्माण की बात हो या मानव सेवा व परोपकार की, दद्दा जी ने सदैव समाज व धर्म के लिये जीवनपर्यन्त अपना अमूल्य योगदान दिया। उनका निधन एक ऐसी क्षति है जो सदैव अपूरणीय रहेगी। उनके चरणो में शत-शत नमन।

अपूरणीय क्षति : दिग्विजय सिंह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि श्रद्धेय दद्दा जी के दुखद निधन का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं उनके लाखों शिष्यों में से एक था। नर्मदा परिक्रमा के समय हमें उनका खूब आशीर्वाद रहा और परिक्रमा पूर्ण होने के भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था दद्दा जी शिष्य मंडल द्वारा ही की गई थी। आदरणीय दद्दा जी मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रमख गुरूजनों मे से एक थे। उनके निधन से हम सभी शिष्यों को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। हमारी आत्मीय श्रद्धांजलि!
 

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।