भोपाल-राजगढ़ बॉर्डर पर पार्वती नदी का पुल धंसा, वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक, रूट डायवर्ट
पार्वती नदी पर बना ये पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित है। पुल 49 साल पुराना है। इसकी दो साल पहले ही मरम्मत की गई थी।

भोपाल। भोपाल और राजगढ़ जिले की बॉर्डर पर पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया है। इसके बाद गुरुवार रात से पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पार्वती नदी पर बना ये पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित है।
पुल धंसने की सूचना मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बैरिकेडिंग की गई। वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है। नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का जायजा लिया।
यह भी पढे़ं: शिवपुरी में कच्चे मकान पर पलटा बेकाबू ट्रक, मां-बेटी की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
MPRDC की टीम आज इसकी जांच करेगी। इस दौरान पुल पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। पुल के दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई है और पुलिसबल भी तैनात हैं। पार्वती नदी पर बना ये पुल 49 साल पुराना है। सन 1976 में इसका निर्माण कराया गया था।
मामले पर नरसिंहगढ़ के एसडीओपी भूपेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मंगलगढ़ और बरायठा के बीच में पार्वती नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल न करें। नरसिंहगढ़ से देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल की तरफ की यात्रा करें। इसी प्रकार नजीराबाद से नरसिंहगढ़ आने वालों को भी उस तरफ से रोका गया है।
पार्वती नदी पर बना ये पुल राजगढ़ और भोपाल जिले की सीमा पर है। यह नरसिंहगढ़ को नजीराबाद, बैरसिया, विदिशा और भोपाल से जोड़ता है। पुल के एक तरफ बैरसिया और दूसरी तरफ नरसिंहगढ़ तहसील है। इसकी दो साल पहले ही मरम्मत की गई थी। इसके बावजूद पुल के धंसने की सूचना आना चिंताजनक है।