Diesel Prices Hike: भोपाल में 81 रुपए प्रति लीटर डीजल

Petroleum Price in India: इस महीने तकरीबन 1 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल

Updated: Jul 26, 2020, 01:28 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज फिर डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी की है। डीज़ल के दामों में आज 15 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। इस महीने यह नौंवा मौका है जब डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज चार दिनों की स्थिरता के बाद पांचवें दिन डीज़ल के दामों में उबाल आया है। इससे पहले 20 जुलाई को डीज़ल के दामों में प्रति लीटर 12 पैसे का इज़ाफ़ा दर्ज किया गया था।

इस महीने सिर्फ डीज़ल महंगा 
जुलाई महीने में एक तरफ जहां पेट्रोल के दामों में स्थिरता देखने को मिली है, तो वहीं नौ दफा डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस महीने डीज़ल तकरीबन 1 रुपए 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। हालांकि, पेट्रोल के दामों में बीते 26 दिनों में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है। तो वहीं 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ डीज़ल 81.79 प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है। ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली पूरे देश में एकमात्र वो जगह है, जहां डीज़ल के दाम पेट्रोल की कीमतों से ज़्यादा हैं।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल के दामों में स्थिरता बरकरार है। भोपाल में पेट्रोल 88.08 रुपए प्रति लीटर है। तो वहीं डीज़ल के दामों में 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीज़ल 81.10 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 24 जुलाई को डीज़ल 80.95 रुपए प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध था।