कोरोना से हुई ज़िला कांग्रेस महामंत्री की मौत, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
कांग्रेस ज़िला महामंत्री मनीष शर्मा हफ्तेभर पहले हुए थे कोरोना संक्रमित, हालत गंभीर होने पर बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

भोपाल/ सतना। मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू हो चला है। कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है।सतना ज़िला कांग्रेस कमेटी महामंत्री मनीष शर्मा का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। उनके निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
ज़िला महामंत्री मनीष शर्मा की बीते दिनों कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तबियत बिगड़ने पर उन्हें बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज़ के दौरान बुधवार सुबह सांस थम गई। 50 वर्षीय मनीष शर्मा कांग्रेस कमेटी के सक्रिय सदस्य थे। उन्होंने एनएसयूआई के साथ जुड़ कर राजनीति की शुरुआत की थी। मनीष शर्मा के निधन पर कार्यकर्ताओं ने दुःख जताया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 8998 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 40 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर से आए हैं। यहां मंगलवार को 1552 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं राजधानी भोपाल में संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 1456 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद ग्वालियर में 576 और जबलपुर में 552 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.3% हो गया है।