मंत्रीजी की जल्दबाजी से सोशल मीडिया पर भाजपा की हुई फज़ीहत, छोटू पठान और इमरान ने जारी किया वीडियो
दरअसल मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिन दो लोगों को अपराधी बता कर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के फोटो साझा किए, वे वीडियो जारी कर दे रहे है अपने निर्दोष होने का सबूत

भोपाल। आरोन में काले हिरण के शिकारियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में राजनैतिक आरोप प्रत्यारोपों के बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की जल्दबाजी भाजपा के लिए फजीहत का कारण बन गई है। मंलवार सुबह गुना पुलिस ने काले हिरण मामले के आरोपी छोटू खान को मार गिराया और इसके तत्काल बाद मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने छोटू पठान का विधायक जयवर्द्धन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ फोटो जारी कर दिया। लेकिन सच यह है कि जिस छोटू का फोटो मंत्री जी ने जारी किया वह ज़िदा है और अपनी बेहुनाही का सबूत दे रहा है। असल में मंत्री जी ने आनन-फानन में छोटू खान को, छोटू पठान समझकर फोटो जारी कर दिया। जबकि पुलिस एनकाउंटर में छोटू खान मारा जा चुका है और यह छोटू जिंदा है और अपने लिए न्याय मांग रहा है।
जब छोटू पठान को इस मामले की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि मेरे खिलाफ चल रही अफवाह को बंद कराया जाए। इस मामले में पुलिस का बयान आया कि एनकाउंटर में मारा गया छोटू खान है, छोटू पठान नही। वहीं इस मामले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि "लो अब एक और उससे भी बड़ा झूठ!! जिस छोटू पठान का फ़ोटो मेरे व जयवर्धन के साथ बताया गया है वह छोटू पठान ही नहीं है जिसे गुना पुलिस ने एनकाउंटर में मारा।
शिवराज जी बीडी शर्मा जी नरोत्तम मिश्रा जी आपकी फ़ौज को सम्भालिए महाराज की फ़ौज को बचाते बचाते आप स्वयं फँसते जा रहे हैं।"
लो अब एक और उससे भी बड़ा झूठ!! जिस छोटू पठान का फ़ोटो मेरे व जयवर्धन के साथ बताया गया है वह छोटू पठान ही नहीं है जिसे गुना पुलिस ने एनकाउंटर में मारा।
शिवराज जी बीडी शर्मा जी नरोत्तम मिश्रा जी आपकी फ़ौज को सम्भालिए महाराज की फ़ौज को बचाते बचाते आप स्वयं फँसते जा रहे हैं। https://t.co/k6j8uzozDB
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2022
विधायक जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि अगर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और भाजपा नेता हीरेंद्र सिंह बंटी बना की पीछे 15 दिनों की कॉल डिटेल की जांच करा ली जाए तो मामला स्पष्ट हो जाएगा कि आरोपियों से किसके संबंध है।
मा. मंत्री जी और भाजपाइयों ने जिस व्यक्ति को शिकारी मार्क किया है वो इमरान मंसूरी है जो साउंड सिस्टम का कार्य करता है। उसने नर्मदा परिक्रमा में पूरी मेहनत से कार्य किया था।
इस तरह बेगुनाह लोगो के फोटो को शिकारियों का फोटो बताना निंदनीय कार्य हैं। pic.twitter.com/C8Ad18n5tV
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) May 17, 2022
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी,
ग्रामीण विकास मंत्री ने इमरान मंसूरी को शिकारी बताकर उसका फ़ोटो पोस्ट किया है जबकि इमरान एक हुनहार युवा है उसका इस केस से कोई लेनदेंन नहीं है लेकिन मंत्री की झूठी अफवाह से उसका पूरा परिवार डरा हुआ है
दुखद है एक मंत्री अफवाह फैला रहा है। pic.twitter.com/6YE9OAtYVn
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) May 17, 2022
वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी लिखा कि तो क्या वाहवाही लूटने के चक्कर में किसी निर्दोष की हत्या करवा दी शिवराज सरकार ने ? यह तो और भी गंभीर विषय है माननीय हाईकोर्ट संज्ञान लेवें।
तो क्या वाहवाही लूटने के चक्कर में किसी निर्दोष की हत्या करवा दी शिवराज सरकार ने ❓
यह तो और भी गंभीर विषय है माननीय हाईकोर्ट संज्ञान लेवें॥ https://t.co/wTDt7LbbFa
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) May 17, 2022
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की एवं भाजपा नेताओं द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने और जानवरों की तस्करी में सिंधिया समर्थक मंत्रियों के हाथ होने की बात कही थी।