Flood in MP: भोपाल में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर दिग्विजय सिंह

Rain in Bhopal: भोपाल में दीवार गिरने और लोगों के हताहत होने की खबरों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कोलार के बाढ़ प्रभावित से मुलाकात कर मुआवजे और राहत की मांग की

Updated: Sep 01, 2020, 08:53 PM IST

Photo Courtesy : dnaindia
Photo Courtesy : dnaindia

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल के कोलार क्षेत्र में भारी बारिश व कलियासोत नदी में आई बाढ़ से प्रभावित नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान वे कोलार के सेक्टर ए स्थित ऑर्चिड पैलेस कॉलोनी की दीवार गिरने से मौत का शिकार हुए चेनु मास्टर के परिजनों से मिलने पहुंचे व परिजनों को ढांढस बंधाया। 

उन्होंने कहा कि कमजोर दीवार के गिरने से एक मासूम इंसान की अचानक हुई मृत्यु की पूरी जिम्मेदारी बिल्डर की है। दिग्विजय सिंह ने प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यावाही नही की है। 

Bhopal: सदर मंजिल की पार्किंग की दीवार ढही

पार्षद, विधायक सांसद सब बीजेपी का फिर भी कोई सुध लेने क्यों नहीं आया 

दिग्विजय सिंह ने क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण करते हुए जनता से कहा कि आपके क्षेत्र का पार्षद बीजेपी का, विधायक बीजेपी का और सांसद भी बीजेपी का, लेकिन इनमें से कोई भी उनकी सुध लेने क्यों नहीं आया। मैं सांसद का चुनाव लड़ा, पर जीत नहीं पाया, नरेश ज्ञानचंदानी ने विधायक का चुनाव लड़ा वो भी नही जीत पाए लेकिन उसके बाद भी आपके बीच आपके हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं। 

दिग्विजय सिंह ने एसडीएम से कहा कि जिन रहवासियों के पूरे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, घर का सामान पानी में बह गया है उनके रहने व खाने की व्यवस्था कराएं व उन्हें मुआवजे दिलवाने की कार्यावाही करें।