IT Raids: कांग्रेस ने पूछा बिल्डर का बीजेपी से क्या है रिश्ता

Shivraj Singh Chouhan: सोशल मीडिया पर फेथ बिल्डर्स के मालिक राघवेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री और मंत्री के साथ तस्वीरें वायरल, कांग्रेस हुई आक्रामक

Updated: Aug 21, 2020, 04:07 AM IST

भोपाल। इनकम टैक्स विभाग द्वारा गुरुवार सुबह भोपाल व इंदौर में फेथ बिल्डर पर की गई कार्रवाई के बाद कांग्रेस बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर के बीजेपी के साथ रिश्ते को लेकर आक्रामक हो गई है। सोशल मीडिया पर फेथ बिल्डर्स के मालिक राघवेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ की तस्वीरें वायरल होने के बाद कांग्रेस पूछ रही है कि बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर का बीजेपी नेताओं से क्या रिश्ता है। 

फेथ बिल्डर्स समेत कई फर्म के मालिक राघवेंद्र सिंह की कई नेताओं से नजदीकी है। राघवेंद्र सिंह तोमर का  नाम मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से जुड़ा था मगर अब खुलासा हुआ है कि यह वही राघवेंद्र सिंह तोमर हैं, जो व्यापमं मामले में सरकारी गवाह बनाए गए थे।

उनकी वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गाड़ी में  बैठकर ड्राइविंग करने वाली तस्वीर भी वायरल हो रही है। वर्ष 2012 में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने एक फोटो जारी किया था। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राघवेंद्र सिंह तोमर गाडी में बैठे नजर आए थे। तोमर वाहन चलाते दिखाई दे रहे थे। कटारे ने कहा था कि शिवराज जी यह साफ करें कि उनका राघवेंद्र सिंह से क्या संबंध है। प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में प्री-पीजी परीक्षा 2012 में राघवेंद्र सिंह का नाम आया था। राघवेंद्र सिंह ने अपनी मंडीदीप की फैक्ट्री में कुछ ख़ास परीक्षार्थियों को प्रश्नों की जानकारी देकर उनके उत्तर रटाए थे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए थे कि मुख्यमंत्री से नजदीकियों के चलते राघवेंद्र नाम के इस युवक को प्रदेश की एसटीएफ ने आरोपी के स्थान पर सरकारी गवाह बन लिया था। 

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि फेथ बिल्डर्स समेत कई फर्म के मालिक राघवेंद्र सिंह की कई नेताओं से नजदीकी है। व्यापमं घोटाले के प्रीपीजी मामले में भी संदिग्ध रहे, हैं। मंत्री अरविंद भदौरिया ने कुछ दिन पूर्व ही सार्वजनिक तौर पर उन्हें अपना छोटा भाई बताया था। 

ऐसे राघवेंद्र सिंह तोमर के यहाँ पड़े आयकर छापों  के बाद सच्चाई सामने आने पर बीजेपी जवाब दे कि उनके मंत्री से क्या सम्बंध हैं? किन-किन और मंत्रियों की राघवेंद्र तोमर से निकटता है? किस - किस मंत्री की काली कमाई इनके पास लगी हुई है ? भाजपा के कई बड़े नेताओ की नज़दीकी की तस्वीरें तोमर के साथ सोशल मीडिया पर है।