इंदौर के आश्रम में अबतक पांच बच्चों की मौत, 29 ICU में भर्ती, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों के पेट ख़ाली मिले

युग पुरुष आश्रम में बच्चों की मौत के मामले में संस्था की लापरवाही, पहली मौत के बाद प्रशासन को नहीं दी सूचना, जानकारी छिपाने के कारण चार और बच्चों की मौत

Updated: Jul 03, 2024, 09:18 AM IST

इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज स्थित श्री युगपुरुष धाम में अबतक पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि 29 बच्चों को भर्ती किया है। इनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। अगले 24 घंटे इसमें बेहद अहम है।बताया जा रहा है कि बच्चों के खून में इन्फेक्शन मिला है। युग पुरुष आश्रम में बच्चों की मौत के मामले में संस्था की लापरवाही भी सामने आई है।

दरअसल, 30 जून को हुई पहली मौत की वजह संस्था ने मिर्गी को मान लिया और प्रशासन को सूचना नहीं दी। जिसके बाद 24 घंटों में एक के बाद एक 2 मौतें हो गईं। इन मौत की जानकारी छिपाने का खामियाजा यह निकला कि 48 घंटे के अंदर ही दो बच्चों की और जान चली गई। यानी कुल पांच बच्चों की मौत हो गई।

कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि अगर संस्था द्वारा पहले बच्चे की मौत के बाद ही जानकारी दी जाती तो इतने गंभीर हालात नहीं बनते। बहरहाल, पांच में से दो बच्चों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल और तीन का एमवाय हॉस्पिटल में किया गया। इसमें एनीमिया होने की बात सामने आई है। बच्चों में खून की कमी थी और वे बहुत पतले दुबले थे। बच्चों के पेट में बस थोड़ा सा फ्लूड मिला है यानी वह भूखे पेट भी थे।

इंदौर कलेक्टर ने घटनास्थल पर तैनात मल्हारगंज एसडीएम ओमप्रकाश बड़कुल को भी हटा दिया है। बड़कुल इस संवेदनशील विषय पर ड्यूटी के दौरान ठहाके लगा रहे थे। उनका वीडियो वायरल हुआ था। मामले पर सीएम यादव ने दुख जताते हुए घटना की जाँच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन करने का ऐलान किया है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'इंदौर के आश्रम में 5 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों के पेट ख़ाली मिले, सरकार के सभी दावे झूठे साबित; मोहन यादव जी, फ़रिश्ते भूखे पेट ही चले गये? ख़ैर छोड़ो! आपको और आपके मंत्रियों को तो नाक तक भ्रष्टाचार का अवसर मिल ही रहा है। रही बातें ग़रीबों को राहत की, तो वो आपके सिलेबल में ही नहीं है। भूख, मौत और दुराचार, यही तो है मोहन सरकार।'