विदिशा में 6 घंटे में हुई 23.4 मिमी वर्षा बने बाढ़ के हालात, चंद सेंकड में कच्चा मकान ढहा

मौसम विभाग ने होशंगाबाद, विदिशा, रायसेन, सीहोर समेत 9 जिलों में अति भारी बारिश लिए रेड अलर्ट किया जारी, 115 मिमी से ज्यादा बारिश की चेतावनी, भोपाल, राजगढ़, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर समेत 18 जिलों में भी भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट

Updated: Jul 23, 2021, 08:21 AM IST

Photo Courtesy: twitter
Photo Courtesy: twitter

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून अपने पूरे शबाब पर है,पिछले दो दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम वर्षा हो रही है। तीन सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे  किसानों के चेहरे खिल गए हैं, तो कुछ स्थानों में बाढ़ की आशंका से दहशत का माहौल बन गया है।

पिछले बुधवार से रुकरुक कर विदिशा में बारिश से बाढ़ के हालत बन गए हैं। गुरुवार को 6 घंटे में ही विदिशा में 23.4 मिमी पानी बरसा है। जिसकी वजह से सिरोंज में कई घरों में पानी भर गया, कई कच्चे मकान चंद सेकंड में गिर गए। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिरोंज के अथाइखेड़ा गांव में बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे कई घरों को नुकसान हुआ है। लोगों ने पक्के मकानों के घरों में शरण ले रखी है। खबर है कि इस बाढ़ के पानी में बहने से एक बच्ची की मौत हो गई है।

 

 

गुरुवार रात से भोपाल में बारिश जारी है, इससे बड़े तालाब का जल स्तर बढ़ गया है।  दरअसल इनदिनों बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर देखने को मिल रहा है। सागर, रीवा, दमोह, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद जिलों में कई रिमझिम तो कहीं मूसलाधार वर्षा हो रही है। बारिश की वजह से फिजा में ठंड़क घुल गई है। कई जिलों के तापमान नें 8-9 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है।

वहीं बीते 24 घंटों में प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। पचमढ़ी 63.0 मिमी, छिंदवाड़ा 57.4 मिमी, शाजापुर 57.0 मिमी, नरसिंहपुर 56.0 मिमी, बैतूल 53.2 मिमी, होशंगाबाद 47.4 मिमी, खंडवा 42.0 मिमी, दमोह 35.0 मिमी, खजुराहो 33.2 मिमी, नौगांव 32.8 मिमी, भोपाल शहर 58.6 मिमी, भोपाल ग्रामीण 29.6 मिमी, जबलपुर 24.6 मिमी, सतना 0.9 मिमी, सीधी 14.6 मिमी, उमरिया 14.4 मिमी, मंडला 14.0 मिमी, ग्वालियर 13.6 मिमी, सिवनी 13.8 मिमी, इंदौर 9.7 मिमी, खरगोन 8.4 मिमी, टीकमगढ़ 5.0 मिमी, रतलाम 3.6 मिमी,गुना 2.2 मिमी, सागर 3.0 मिमी, उज्जैन 3.0 मिमी, रायसेन 2.4 मिमी,धार 1.6 मिमी वर्षा हुई है।

मौसम विभाग ने होशंगाबाद संभाग, विदिशा, रायसेन, सीहोर, मंडला, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा जिलों में अत्याधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। गरज चमक के साथ 115 मिमी से ज्यादा बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, राजगढ़, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, सीधी, अनूपपुर, रीवा शहडोल, बालाघाट, सिवनी और सागर जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है इन जिलों में 64 से 115 मिमी तक बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

और पढ़ें: प्रदेश में लगी बारिश की झड़ी, तवा नदी का जलस्तर बढ़ने से सीजन में पहली बार सारनी सतपुड़ा डैम के 7 गेट खुले

 मध्यप्रदेश में सामान्य बारिश की ओर आंकड़े बढ़ रहे हैं। 23 जुलाई तक केवल सामान्य से 16 प्रतिशत ही कम है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा की मानें तो इसे सामान्य वर्षा ही माना जाता है।