भाजपा में हताशा अपने चरम पर है, सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ का करारा पलटवार

पीएम और सीएम की जंग में, भाजपा में जंग होना तय है। जिन्हें टिकट मिला, वह लड़ने को तैयार नहीं है और जो टिकट की रेस से बाहर हैं, वह सबसे लड़ते फिर रहे हैं: कमलनाथ

Updated: Oct 07, 2023, 06:25 AM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी में अंतर्विरोधों का दौर जारी है। पार्टी के अधिकांश घोषित उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। वहीं, सीएम चौहान भी रैलियों में चौंकाने वाले बयान दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को लोगों से पूछा कि नरेंद्र मोदी को पीएम बनना चाहिए या नहीं? सीएम के इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने करारा पलटवार किया है।

पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश भाजपा में हताशा अपने चरम पर है। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेना बंद कर दिया और उन्हें मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर कर दिया। इसके जवाब में प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए पहले तो मुख्यमंत्री ने जनता के बीच यह पूछना शुरू किया कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं लड़ूं और अब सीधे पूछ रहे हैं कि मोदी जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए या नहीं।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'पीएम और सीएम की जंग में, भाजपा में जंग होना तय है। जिन्हें टिकट मिला, वह लड़ने को तैयार नहीं है और जो टिकट की रेस से बाहर हैं, वह सबसे लड़ते फिर रहे हैं।' बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडौरी में चरण पादुका कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं? उन्होंने जनता से दोनों हाथ उठवाकर उनका साथ देने को भी कहा।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा, 'हमारी अभियान जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। आज आप से पूछ रहा हूं। मुझे दिल से ईमानदारी से बताना। मैं कैसी सरकार चला रहा हूं? अच्छी सरकार चला रहा हूं कि बुरी सरकार चला रहा हूं? तो ये सरकार आगे चलनी चाहिए कि नहीं? मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं? मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए कि नहीं? भाजपा की सरकार फिर से आना चाहिए कि नहीं? तो आओ मेरे बहनों और भाइयों हम संकल्प करे कि जो हमारा साथ देगा, हम उसका साथ देंगे।'