Rape in MP: जबलपुर में 2 साल की मासूम के साथ बलात्कार, आरोपियों ने बच्ची को मौत के घाट उतारा
Rape in Jabalpur: जबलपुर में दो साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या, दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरूवार को गैंगरेप के एक के बाद एक नए मामले सामने आने से लोग आक्रोशित हैं, वहीं गुरूवार को जबलपुर में 2 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है। बच्ची को 16 सितंबर को अपहरण किया गया था। गुरूवार को बच्ची की लाश उसकी मौत के 36 घंटे बाद पास के गांव के एक खेत से बरामद किया। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।उनसे पूछताछ जारी है।
पूरा मामला गुरूवार को सामने आया। बताया जा रहा है 16 सितंबर को बच्ची को घर से अगवा कर लिया गया था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। कहा जा रहा है कि बच्ची को अगवा करके दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से बच्ची के साथ दरिंदगी की, फिर बच्ची की हत्या कर खेत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने नाचनखेड़ा स्थित एक खेत में बच्ची की लाश बरामद की।
गुरूवार को बच्ची की लाश मिलने के बाद दोपहर में ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा आरोपी क्रमशः 20 और 21 साल के बताए जा रहे हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है। वहीं वारदात का खुलासा होने के बाद से लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है साथ ही आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है।
हाथरस के बाद जबलपुर में दिल झकझोर देने वाला अपराध। घर मे सो रही 2 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के बाद रेप और हत्या.. आरोपियों को कठोरतम सज़ा दी जानी चाहिए लेकिन सरकार बताए कैसे बचाएं अपनी बच्चियां.? कहाँ है सरकार ? कहाँ है कानून व्यवस्था ? ये भाजपा का रामराज है या जंगलराज ? 1/2
— Vivek Tankha (@VTankha) October 1, 2020
ये बीजेपी का रामराज है या जंगलराज: विवेक तंखा
कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद विवेक तंखा ने ट्वीट किया है कि हाथरस के बाद जबलपुर में दिल झकझोर देने वाला अपराध। घर मे सो रही 2 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के बाद रेप और हत्या.. आरोपियों को कठोरतम सज़ा दी जानी चाहिए लेकिन सरकार बताए कैसे बचाएं अपनी बच्चियां? कहाँ है सरकार? कहाँ है कानून व्यवस्था? ये भाजपा का रामराज है या जंगलराज? गौरतलब हैं कि गुरूवार को ही खरगौन में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद गैंगरेप की घटना सामने आई थी।