Kishor Wadhani: गुटखा किंग को 5 दिन की रिमांड पर भेजा

Lockdown में प्रेस लिखे 70 ट्रकों से गुटखा तस्करी, कांग्रेस सांसद विवेक तन्‍खा ने उठाए सवाल

Publish: Jun 19, 2020, 07:34 AM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर का कुख्यात गुटखा माफिया व दबंग दुनिया अखबार का मालिक किशोर वाधवानी को मध्यप्रदेश पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने किशोर वाधवानी को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा है। वाधवानी पर कथित रूप से 400 करोड़ का टैक्स चोरी का आरोप है।

टैक्स चोरी के आरोपी किशोर वाधवानी सोमवार को मुंबई के एक पांच सितारा होटल से पकड़ा गया था। उसे इसके पहले दो बार समन जारी कर बुलाया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय नायर नामक एक व्यक्ति जिसकी सांवेर रोड पर एएए नाम की एक कंपनी है वह अवैध गुटखे के उत्पादन में संलिप्त है। आरोपी नायर को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने कबूला था कि वह मात्र एक डमी व्यक्ति है। पर्दे के पीछे पूरा धंधा किशोर वाधवानी संभालता है। जांच विभाग विजय नायर की बातों को क्रॉस चेक कर मास्टरमाइंड वाधवानी से पूछताछ कर मामले का पर्दाफाश करना चाहता है। चूंकि एएए कंपनी नायर के नाम पर भले है लेकिन उसमें उसकी हिस्सेदारी नाम मात्र है। इसमें किशोर वाधवानी के करीबी लोगों का शेयर अधिक है। इसलिए वाधवानी को पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दबंग दुनिया अखबार का मालिक किशोर वाधवानी प्रेस लिखे 70 ट्रकों से गुटखा तस्करी करवाता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन गुटखों को मध्यप्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा व अन्य पड़ोसी राज्यों में सप्लाई किया जाता था। गुटखों की बिक्री 20 प्रतिशत ही एक नंबर काम के तहत होती थी बाकी के 80 फीसदी माल में वे टैक्स चोरी करते थे।

बता दें कि पान मसाला, गुटखा टैक्स चोरी करके जो बेचा जाता है, उसकी कमाई मेसर्स एमएसएस कंपनी के पास जाती है। इस कंपनी के पास कई ब्रांड के गुटखा बनाने का करार है और इसमें किशोर वाधवानी के रिश्तेदार नीतेश वाधवानी भी जुडे हुए हैं। साथ ही इस कमाई को रियल एस्टेट में कारोबार के नाम पर बनी आठ कंपनियों, होटल सेक्टर के धंधे और मीडिया ग्रुप में शिफ्ट किया जा रहा है। मंगलवार को डीजीजीआई ने भी अपनी औपचारिक प्रेस रिलीज में इस बात का खुलासा किया था कि मास्टरमाइंड किशोर वाधवानी द्वारा टैक्स चोरी करके कमाई गई काली रकम को रियल एस्टेट ग्रुप, होटल व मीडिया ग्रुप में खपाया जा रहा है।

Vivek Tankha ने पूछा- गुटखा किंग को किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण?

मामले पर कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा, 'क्या यह सच है की गुटखा किंग को इंदौर के किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण था? क्या DRI ने पाया की लॉक डाउन के दौरान 70 से अधिक मालवाहन गाड़ियों को पास बनाकर दिए गए थे? साथ ही Mb पर 50 से अधिक बार चर्चा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या अधिकारी कोरोना से जंग या बिजनेस कर रहे हैं?