मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान बॉर्डरों पर लगा महाजाम, किसानों को जगह-जगह रोके जाने का असर

किसानों को रोकने के लिए सड़कें बंद करने से आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे जाम, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतारें, मुरैना-ग्वालियर तक लगा चार किलोमीटर लंबा जाम

Updated: Nov 27, 2020, 09:29 PM IST

Photo Courtesy: Naidunia
Photo Courtesy: Naidunia

ग्वालियर। कृषि बिल के विरोध में दिल्ली पहुंचने वाले लाखों किसानो को पिछले दो दिनों से जगह-जगह रोका गया, जिसके कारण दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे पर महाजाम की स्थिति बन गई है। ग्वालियर से लेकर मुरैना और मुरैना से राजस्थान के मनिया इलाके के बीच में वाहनों को रोका गया है। नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारों की वजह से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। हालांकि अब से कुछ देर पहले किसानों को दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड तक जाकर प्रदर्शन करने की इजाजत दे दी गई है, जिससे हालात में सुधार होने की उम्मीद की जा सकती है।

दरअसल हालात बिगड़ने की मुख्य वजह राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के किसानों को दिल्ली की ओर जाने से बार-बार रोका जाना है। अगर किसानों को रोकने की जगह उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली जाने दिया जाता तो ऐसी नौबत ही नहीं आती। लेकिन किसानों को दिल्ली से दूर रखने की ज़िद पर अड़ी सरकार को यह बात बड़ी देर से समझ आई।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर भी किसानों को आगे बढ़ने से रोक कर पुलिस-प्रशासन और सरकार ने जाम लगा रखा है। 

पंजाब-दिल्ली-हरियाणा के किसान आंदोलन का असर चंबल में भी नजर आ रहा है। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर महाजाम लगा हुआ है। राजस्थान बॉर्डर से मुरैना और ग्वालियर तक इस हाईवे पर बड़ी संख्या में गाड़ियां फसीं हुई हैं। गाड़ियों में फंसे लोगों को खाने और पानी के लिए परेशनान होना पड़ रहा है। कुछ वाहनों में बुजुर्ग और बच्चे भी हैं, उनकी स्थिति खराब हो रही है। गाड़ियों की कतारें इतनी लंबी है कि किसी तरह निकालना मुश्किल है।

आगरा-दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को मुरैना से ग्वालियर और ग्वालियर से सरायछौला चंबल पुल के पास रोका गया है। यहां गाड़ियों के रुकने से मुरैना-बानमोर-ग्वालियर तक कई किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार दिख रही है। वहीं सरायछौला से मुरैना और दूसरी ओर चंबल पुल को दूसरी तरफ करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। वहीं मुरैना में जाम की स्थिति का जायजा लेने एसपी अनुराग सुजानिया, एएसपी हंसराज सिंह पहुंचे। पुलिस ने कई गाड़ियों को साइड में लगवाने की कोशिश की।

मुरैना से बानमौर और ग्वालियर बॉर्डर तक हजारों वाहन जाम में फंसे हैं। आगरा-दिल्ली की जाने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। पुलिस बड़ी गाड़ियों को साइड में लगवाने में जुटी है ताकि लोकल ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके।