हरदा रेप कांड के आरोपी ने जहर खाया, तबियत बिगड़ने पर भोपाल रेफर

पुलिस ने घटना के छह दिन बाद आरोपी को पकड़ने में कामयाबी पाई। वह रहटगांव के पास मोहनपुर माता मंदिर के पास छिपा था। आरोपित को आक्रोशित ग्रामीणों ने जान से मारने की कोशिश भी की।

Updated: Sep 29, 2024, 03:30 PM IST

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। हरदा के छीपाबड़ इलाके के एक गांव में 5 साल की बच्ची से रेप के आरोपी सुनील कोरकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पकड़ में आने से पहले आरोपी सुनील कोरकू ने जहर भी खा लिया। तबियत बिगड़ने के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपी नजरपुरा गांव में खेत में छिपा था। सुबह पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। पता चला है कि पकड़े जाने के डर से उसने पहले ही जहर खा लिया था। आरोपी के गांव में होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने उसे मारने की कोशिश भी की, लेकिन किसी तरह पुलिस ने उसे वाहन में बैठाकर सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचा दिया।

इससे पहले, 6 थानों के साथ साथ पुलिस लाइन के लगभग 200 पुलिस जवान उसकी तलाश में जुटे थे। हरदा से बैतूल और खंडवा की सीमा तक 250 कि.मी के इलाके में फैले जंगल में ड्रोन के जरिए आरोपी की तलाश की गई। मामले को लेकर एसपी अभिनव चौकसे खुद भी जंगल में डेरा डाले रहे। उन्होंने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम तक घोषित किया था। आरोपी सुनील कोरकू पहले भी एक रेप के केस में 3 साल की सजा काट चुका है।