भोपाल में सुबह से जोरदार बारिश, रतलाम में घरों में घुसा पानी, पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भोपाल समेत बालाघाट, सीहोर, राजगढ़ और रायसेन में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मानसून एक्टिविटी के चलते हुए मध्य प्रदेश एकसाथ तरबतर ही रहा है। भोपाल में गुरुवार को करीब 7 घंटे लगातार बारिश होने के बाद शुक्रवार सुबह से फिर पानी गिर रहा है। राजधानी में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। लेकिन बारिश रुक नहीं रही है। भोपाल में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग ने आज भोपाल समेत बालाघाट, सीहोर, राजगढ़ और रायसेन में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आगर मालवा, सागर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और गुना में तो बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।
मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य 15.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह एवरेज से 1% ज्यादा है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 3% ज्यादा पानी गिर चुका है जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 1% कम बारिश हुई है। हालांकि, लगातार तेज बारिश होने से आंकड़ा बढ़ रहा है।
रतलाम में शुक्रवाह सुबह बारिश थम गई है। हालांकि, कल हुई भारी बारिश से घरों और दुकानों में पर भर गया। लोग बाल्टियों में पानी भरकर बाहर निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि गृहस्थी का पूरा सामान खराब हो गया है। काफी नुकसान हुआ है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया- मानसून ट्रफ ग्वालियर से होकर गुजर रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन वेस्ट यूपी के ऊपर है। अगले एक-दो दिन में सिस्टम कमजोर होगा। आज निवाड़ी, टीकमगढ़, सीहोर, रायसेन, खरगोन, खंडवा समेत 12 जिलों में भारी जबकि 10 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।