मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, रतलाम में रेलवे ट्रैक की मिट्टी बही, 15 ट्रेनें रोकी गईं
रातभर तेज बारिश होने से भोपाल के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। वहीं, रविवार सुबह भदभदा के 2 और कलियासोत डैम के 5 गेट खोल दिए गए।
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्यभर में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां अब तक 39.2 इंच बारिश हो गई है। रात में ही 4 इंच बारिश हो गई, जबकि 24 घंटे में 4.5 इंच पानी गिरा।
रातभर तेज बारिश होने से भोपाल के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। वहीं, रविवार सुबह भदभदा के 2 और कलियासोत डैम के 5 गेट खोल दिए गए। भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इस हिसाब से अबकी बार 1.6 इंच पानी ज्यादा गिर गया है।
रतलाम में तेज बारिश से मंगल मऊड़ी-लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बह गई। शनिवार रात करीब 11 बजे इंजीनियर्स की टीम पहुंची। सुबह 5 बजे तक ट्रैक दुरुस्त कर दिया गया। इस दौरान 10 पैसेंजर समेत 15 ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रोकनी पड़ीं।
इधर, नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। खंडवा के इंदिरा सागर डैम और ओंकारेश्वर डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग ने रविवार को मालवा-निमाड़ के 14 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, नर्मदापुरम समेत 17 अन्य जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। 26 अगस्त को यह आगे बढ़ेगा। इसके बाद यह कमजोर होगा, जिससे बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी। लो प्रेशर एरिया रीवा संभाग के आसपास अति निम्न दाब में बदल गया है। मानसून ट्रफ खजुराहो और लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रही है। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है।