Digvijaya Singh: क्या पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम से हिंदू परेशान नहीं होते

डीज़ल लगभग 82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, पेट्रोल 92 रुपये प्रति लीटर के बेहद क़रीब है

Updated: Dec 12, 2020, 08:24 PM IST

Photo Courtesy : The Financial Express
Photo Courtesy : The Financial Express

भोपाल। देश और प्रदेश में लगातार बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दामों को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की हिंदुत्ववादी राजनीति पर तंज कसते हुए कहा है कि क्या पेट्रोल और डीज़ल के आसमान छूते दामों से हिन्दू किसान और आम आदमी परेशान नहीं होता है ? दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह फसलों की बुआई का समय है ऐसे में डीज़ल के दाम  बढ़ने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आम देशवासियों और किसानों की इस परेशानी को ट्विटर के जरिये उठाते हुए लिखा है, "इस समय किसानों को बोनी, पलेवा और पानी के लिए डीज़ल की ज़्यादा ज़रूरत होती है। आज डीज़ल का रेट 82 रुपये के लगभग हो गया है। बताइए किसान कैसे खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे? लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल डीज़ल के भाव से क्या हिंदू किसान व आम आदमी प्रभावित नहीं होता?" 

बता दें कि मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत इस समय लगभग 82 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 92 रुपये प्रति लीटर के आसपास हैं। शुक्रवार 12 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीज़ल 81.68 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि पेट्रोल की कीमत 91.50 रुपये प्रति लीटर है।