मैं इतना बूढ़ा नहीं कि चुनाव नहीं लड़ सकूं, विधानसभा चुनाव से पूर्व कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

पार्टी आदेश देगी तो चुनाव जरूर लड़ूंगा। अभी इतना बुढ़ा भी नहीं हुआ हूं। कहीं से भी लड़ सकता हूं। जहां से पार्टी टिकट देगी वहां से लड़ लेंगे: कैलाश विजयवर्गीय

Updated: Jul 07, 2023, 09:58 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। विजयवर्गीय ने कहा की मैं इतना बूढ़ा नहीं हूं जो चुनाव नहीं लड़ सकूं। उन्होंने कहा, 'पार्टी आदेश देगी तो चुनाव जरूर लड़ूंगा। अभी इतना बुढ़ा भी नहीं हुआ हूं। कहीं से भी लड़ सकता हूं। जहां से पार्टी टिकट देगी वहां से लड़ लेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच विजयवर्गीय ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान ये बातें कही। सिंधिया समर्थकों को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं यह पार्टी तय करेगी। पार्टी कभी भी चेहरा या नाम देखकर टिकट तय नहीं करती है। वह तो यह देखती है कि जिसे टिकट दे रहे हैं वह चुनाव जीत पाएगा कि नहीं। पार्टी हमेशा विनिंग केंडिडेट को ही टिकट देती है।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय की बैठक से दिग्विजय सिंह समेत तीन सांसदों ने किया वॉकआउट, मणिपुर मसले पर चर्चा चाहते थे विपक्षी सांसद

संघ के सर्वे में पार्टी की हार की रिपोर्ट से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'संघ कभी सर्वे नहीं कराता। संघ का अपना ही नेटवर्क इतना बड़ा है कि उनके पास स्वंयसेवकों की फौज है। हम उनसे समय-समय पर इनपुट लेते रहते हैं। इसलिए संघ को प्रोफेशनल सर्वे कराने की जरूरत नहीं पड़ती। चुनाव, उम्मीदवार और राजनीतिक दल की हार-जीत पर संघ कोई चिंता नहीं करता। मीडिया में संघ के सर्वे की खबरें कहां से आती हैं, कैसे बनती हैं कैसे समाचार पत्र में छपती हैं, यह देखकर मुझे बड़ा आश्चर्य होता है।'

बेटे आकाश को लेकर विजयवर्गीय ने कहा, 'आकाश कहीं से भी चुनाव लड़ें कोई दिक्कत नहीं है। पार्टी जहां से उसे टिकट देगी वह चुनाव लड़ेगा और जितेगा। रही मेरी बात तो मैं महू जैसी सीट से चुनाव जीत चुका हूं। जहां पर कांग्रेस 20 से 25 हजार वोटों से जितती रही है।'