आदिवासियों पर अत्याचार नहीं रोक सकते तो इस्तीफा दे दीजिए, अनूपपुर मामले में सीएम चौहान पर बरसे कमलनाथ

हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले: कमलनाथ

Updated: Sep 20, 2023, 09:54 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के अनूपपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा नेता ने एक आदिवासी बुजुर्ग की चप्पलों से पिटाई की। वह भी तब जब पीड़ित आदिवासी बुजुर्ग अपने साथी के शव के पास गमगीन बैठा था। घटना को लेकर आदिवासी समुदाय में भाजपा के खिलाफ रोष है। वहीं, कमलनाथ ने सीएम शिवराज से कहा कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार नहीं रोक सकते तो इस्तीफा दे दीजिए।

कमलनाथ ने घटना का वीडियो ट्वीट कर लिखा, 'शिवराज सिंह चौहान जी आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है।
आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'आपने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। जिसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है। क्या आपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासियों पर अत्याचार करने का लाइसेंस दे दिया है? कभी नेमावर में एक आदिवासी बेटी और परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा गाड़ दिया जाता है।'

कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'कभी नीमच में आदिवासी युवक को वाहन से बांधकर घसीटा जाता है कि उसकी मृत्यु हो जाए। कभी सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब की जाती है। और हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले।'

बता दें कि अनूपपुर शहर से कुछ ही दूर ग्राम पंचायत जमुड़ी के पास एक मोटरसाइकिल की पिकअप की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक आदिवासी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा नेता जय गणेश दीक्षित ने मृतक के जीवित बचे साथी से मृत व्यक्ति के विषय में पूछताछ की। पीड़ित बुजुर्ग अपने साथी के मौत से सदमे में आ जाने के कारण जब भाजपा नेता को कोई जवाब नहीं दिया तो नेता जी ने सरेआम चप्पलों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ST-SC एक्ट एवं मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।