परिवहन चेक पोस्ट पर हो रही ट्रकों से अवैध वसूली, आगर-मालवा ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन का पत्र वायरल
राज्य में चेक पोस्ट पर वसूली का धंधा किस कदर बढ़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वयं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सीएम को पत्र लिखकर इसपर नाराजगी जताई थी।

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पूर्व मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी हुई है। ठेकेदारी में कमीशनखोरी, भर्ती परिक्षाओं में धांधली व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी बीच अब ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन का पत्र वायरल हो रहा है। इसमें परिवहन चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली को लेकर नाराजगी जताई गई है।
आगर मालवा ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने परिवहन आयुक्त को शिकायती पत्र लिखकर कहा, 'परिवहन चेक पोस्ट पर पिछले एक माह से ट्रक चालकों को परिवहन नियम का डर बता कर इंट्री एवं अवैध वसूली के लिये बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है। जबकी हमारे वाहन हमेशा से शाहपुर फाटा से आते जाते हैं एवं पहले कभी भी परेशान नहीं किया जाता था। मगर वीगत एक माह से अवैध वसूली इंट्री के लिये ट्रक चालको को बहुत परेशान किया जा रहा है। एवं ट्रको को 3-4 घंटे खडे किये जाते है।'
शिवराज सरकार में परिवहन विभाग में खुली और जबरन वसूली जारी है। अधिकारी कह रहे हैं, रिश्वत नहीं दे सकते तो सड़क बदल लो।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) September 20, 2023
ऊपर तक भेजते हैं, किसी से क्यों डरेंगे? pic.twitter.com/fr51psQyMC
ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने बताया कि परिवहन नियमों का हवाला देकर चालान का डर बताया जाता है और इंट्री अवैध वसूली की जा रही है। एसोसिएशन
ने परिवहन आयुक्त से कहा की अवैध वसूली (इंट्री) को बंद कर सरल सुगम परिवहन व्यवस्था बनाई जाए ऐसी आशा हम आपसे करते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में चेक पोस्टों पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है। वाहन मालिकों द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
राज्य में चेकपोस्ट पर वसूली का धंधा किस कदर बढ़ गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने स्वयं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम को पत्र लिखकर इसपर नाराजगी जताई थी। उन्हें राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहना पड़ा है कि वसूली रोकी जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को संबोधित पत्र में गडकरी ने लिखा था कि, 'मध्य प्रदेश के आरटीओ अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा चेक पोस्ट एंट्री के लिए बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी हो रही है। एंट्री चेक पोस्ट पर गाडी के सारे कागजात ठीक पाए जाने पर और गाड़ी अंडरलोड पाए जाने पर किसी भी प्रकार की एंट्री भरने का प्रावधान नहीं है। फिर भी ट्रक ड्रायवर्स एवं मालिकों को परेशान किया जाता है।'