भोपाल में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने की प्रधान आरक्षक से मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़

नशे में धुत पुलिसकर्मी दीपक चतुर्वेदी ने सुखी सेवनिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र जादौन को मिलने भदभदा बुलाया था

Updated: May 30, 2022, 03:33 AM IST

भोपाल। भोपाल में भदभदा पुल के पास रविवार रात दो पुलिस कर्मियों में मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना हुई।नशे में धुत पुलिसकर्मी दीपक चतुर्वेदी ने सुखी सेवनिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र जादौन को मिलने भदभदा बुलाया था।

दोनों में किसी पुरानी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।प्रधान आरक्षक सुरेंद्र जादौन ने अपने सह पुलिसकर्मी पर मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।पुलिस कर्मी दीपक चतुर्वेदी पहले भी विवादग्रस्त रहा है।

यह भी पढ़ें... सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कनाडा से जुड़े तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी

इससे पहले भोपाल के टीला जमालपुरा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सट्टा गैंग से जुड़े सटोरिए घर घर सट्टे की पर्ची काट रहे थे और पुलिस के पास यह वीडियो और सूचना आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन बाद में क्राइम ब्रांच भोपाल ने सट्टा गैंग पर दबिस दी और सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।