मुरैना में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, शादी न होने से था परेशान
मुरैना के कैमरा गांव में युवक ने आत्महत्या की। पहले कीटनाशक पिया, फिर खुद को गोली मारी। शादी न होने से मानसिक तनाव में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मुरैना| मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमरा गांव में शुक्रवार रात एक 35 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान साहब सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, साहब सिंह ने पहले 'हैप्पी' नामक कीटनाशक दवा का सेवन किया, जिससे उसे तेज उल्टियां होने लगीं। जब वह दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाया तो उसने घर में रखे कट्टे से खुद को छाती में गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरैना जिला अस्पताल भेजा गया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की गई।
यह भी पढ़ें: MP: पुलिसकर्मियों के रील बनाने पर लगी रोक, फिल्मी गाने पर बनाई रील तो होगा एक्शन
परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि साहब सिंह की अब तक शादी नहीं हुई थी, जिससे वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। वह अक्सर मंदिरों और रिश्तेदारों के यहां समय बिताया करता था और हाल ही में गांव लौटा था। घटना के वक्त वह घर में अकेला था।
ग्रामीणों के अनुसार, वह कुछ समय से अलग-थलग रहने लगा था, लेकिन उसने कभी अपनी मानसिक स्थिति को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर लिया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कट्टा उसके पास कहां से आया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल की जांच के बाद आत्महत्या के पीछे की वजहों को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।