रीवा में बदमाशों ने पति को पेड़ से बांधकर पत्नी के साथ किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर दी धमकी

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में भैरव बाबा मंदिर के पास पिकनिक मनाने आए नवविवाहित दंपती को पांच बदमाशों ने घेर कर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।

Updated: Oct 25, 2024, 11:32 AM IST

रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में भैरव बाबा मंदिर के पास एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां पिकनिक मनाने आए नवविवाहित दंपती को पांच आरोपियों ने घेर लिया। 21 अक्टूबर की दोपहर हुई इस वारदात में नशे की हालत में बदमाशों ने पहले पति को पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की और फिर बारी-बारी से महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दरिंदगी के दौरान आरोपियों ने महिला का वीडियो भी बनाया और दंपती को धमकाया कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो वे वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देंगे।

 

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह बताया कि घटना के बाद दंपती ने हिम्मत जुटाकर अगले दिन, 22 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई को तेज करते हुए 50-60 संदिग्धों को राउंडअप किया है। इनमें से दो मुख्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। डीएसपी हेड क्वार्टर हिमाली पाठक ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

 

 

पुलिस का कहना है कि इस घटना के वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

 

इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया है, वहीं कांग्रेस ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाला उठाए है। कांग्रेस की पूर्व महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा कि रीवा में इस तरह की घटना पहली बार हुई है और यह दिखाता है कि प्रदेश में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि घटना के बाद पीड़ित दंपती लगातार थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन प्रशासन का पूरा ध्यान 23 अक्टूबर को रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर था, जिसके कारण इस मामले को दबाने की कोशिश की गई। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि वह इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरेगी और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी।

 

रीवा के इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। घटना के बाद से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है, और लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं।