Indore :‌‌ कोरोना इलाज के नाम पर अस्पताल में धांधली

सेवाकुंज अस्पताल ने दो महिलाओं और एक बच्ची को कोरोना का संक्रमण न होने के बाद भी किया भर्ती, छुट्टी देने से आनाकानी

Updated: Jul 27, 2020, 04:17 AM IST

photo courtesy: economicstimes
photo courtesy: economicstimes

इंदौर। इंदौर के सेवाकुंज अस्पताल में कोरोना के नाम पर मरीजों से धोखाधड़ी की शिकायत हुई है। अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप है कि मरीजों को कोरोना का संक्रमण नहीं होने के बावजूद उन्हें धोखे में रखकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब धोखाधड़ी का खुलासा होने के बावजूद उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जा रही है। 

इंदौर स्थित सेवाकुंज अस्पताल में नंदिनी मेहरा और दीपाली मेहरा को 14 जुलाई को कोरोना जांच के उपरांत अस्पताल में भर्ती किया गया। दोनों को बताया गया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन दस दिनों बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि 14 जुलाई की उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जब दोनों महिलाओं ने इस की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी, तो प्रशासन ने महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी देने से साफ मना कर दिया। प्रशासन का कहना है कि अगली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही दोनों को छुट्टी मिलेगी। जबकि दोनों ही महिलाओं की पहली दो रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

महिलाओं का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन कोरोना के नाम पर उनसे जबरन पैसों की उगाही कर रहा है। इतना ही नहीं सेवाकुंज अस्पताल प्रशासन ने उनके परिवार की एक बच्ची को भी पिछले पांच दिनों से अस्पताल में कोरोना के नाम पर भर्ती कर लिया है।