उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 15 करोड़ कैश बरामद, 9 पंटर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, कुल 41 मोबाईल फोन, 19 लेपटॉप, 05 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 02 पेन्ड्राईव, 03 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जप्त।

Updated: Jun 14, 2024, 04:54 PM IST

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच, सायबर टीम व नीलगंगा थाना पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने 15 करोड़ रुपए कैश सहित ऑनलाइन एप्लिकेशन का उपयोग करने वाले 9 सट्टेबाजों को भी गिरफ्तार किया। हालांकि, मुख्य आरोपी फरार हो गया है। सीएम मोहन यादव के गृहजिले में अंतरराष्ट्रीय सट्टा गिरोह के भंडाफोड़ से सनसनी मच गई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 41 मोबाईल फोन, 19 लैपटॉप, 05 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 02 पेन्ड्राईव, 03 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जप्त किए हैं। साथ ही भारी मात्रा में विदेशी करेंसी भी जप्त की गई है। मौके से पुलिस लेन-देन के करोडों के हिसाब-किताब मिले हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सट्टा का कारोबार हाइटेक एप्लीकेशन एवं हाइटेक डिवाइसों के माध्यम से संचालित किया जाता था। गिरफ्तार सटोरिए पंजाब, राजस्थान एवं मध्य।प्रदेश के निवासी
वहीं, उनके द्वारा संचालित सट्टे के तार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फैले हैं। पुलिस 15 करोड़ कैश देखकर दंग रह गई। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। शुक्रवार सुबह नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी। 
पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि टीम को पता चला था कि नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी के ड्यूप्लेक्स नं 18 में पियूष चोपडा के साथ पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में अंतरराष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर उपपुलिस अधीक्षक क्राइम योगेश तोमर ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी। जहां, टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश और नीदरलैंड का मैच पर खाई/लगाई करते आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

और पढ़ें: भोपाल में काटेंगे-इंदौर में रोपेंगे, पौधरोपण पर शासन का डबल स्टैंड, पूर्व CM भी लगवा चुके हैं साढ़े 6 करोड़ कागजी पेड़

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नौ आरोपियों में से एक राजस्थान, चार पंजाब और चार नीमच के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि पीयूष चोपड़ा इंदौर रोड स्थित ड्रीम्स-19 कॉलोनी के घर से ही सट्टा संचालित करता था। इसमें मुनाफा होने से उसने अपनी टीम भी बना ली थी। उसने लड़कों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बुकी से संपर्क कराया। इस टीम ने londonexch9.com पर रजिस्ट्रेशन किया और आईडी पासवर्ड मिलने के बाद सट्टा खिलाने लगी। ये टीम पीयूष के कहने पर ही काम करती थी। पूरे मैच के दौरान उसकी टीम और बुकी zoom meeting ऐप और SimTodo.Apk एप पर लाइव कनेक्ट होते थे।