MP में IT, ED के दफ्तर खुल रहे हैं, कांग्रेस नेताओं को टारगेट करने की खबरें है: दिग्विजय सिंह

विधानसभा चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्ष पर छापा डालने के लिए मध्य प्रदेश में ED, IT के कार्यालय खोले जा रहे हैं, ये उनके घबराहट की निशानी है।

Updated: Sep 12, 2023, 03:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा दावा किया है। सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में जगह-जगह IT, ED के दफ्तर खुल रहे हैं और कांग्रेस नेताओं को टारगेट करने की खबरें है।

मंगलवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास पर लोकसभा पर्यवेक्षकों की हाई लेवल बैठक हुई। बैठक से बाहर आने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'आज पूरे प्रदेश में एक आम राय बन चुकी है, की कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। सारे सर्वे दिखा रहे हैं कि आगामी चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है। मीडिया के माध्यम से सूचना मिल रही है की अब राज्य में जगह-जगह पर IT, ED के दफ्तर खुल रहे हैं, अधिकारी पदस्थ किए जा रहे हैं।'

सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, 'खबर आ रही है कि विपक्ष पर ईडी और आईटी की टीम विपक्षी नेताओं पर छापा डालेगी। यानी कांग्रेस नेताओं पर छापा डालने की तैयारी है। पूरे छत्तीसगढ़ में हमारे मंत्री, अधिकारी, कर्मचारी, मुख्यमंत्री पर ED, IT लगी हुई है क्योंकि वे 5 साल से सरकार में हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जो सत्ता में हैं उन पर छापे डाल रहे हैं।'

सिंह ने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश में जो भ्रष्टाचार का साम्राज्य है वहां अगर ED, IT के दफ्तर खुल रहे हैं तो भाजपा के मंत्री, मुख्यमंत्री और उनके करीबी अधिकारियों के घर पर छापा डालें। लेकिन ये विपक्ष पर छापा डालेंगे। ये उन घोटालेबाजों के यहां छापे नहीं डालेंगे जिन्होंने हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली है और जिन्होंने संघर्ष किया है उन पर छापे डालने के लिए ईडी आईटी के ऑफिस खोल रहे हैं। ये उनके घबराहट की निशानी है...ये सब डर दिखाने के लिए हो रहा है पर हम डरने वाले लोग नहीं हैं। जिसने बेईमानी किया हो वो डरे कांग्रेस इन गीदड़ भभकियों से डरने वाली नहीं है।'

लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक को लेकर सिंह ने कहा कि संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने हर संसदीय क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। चुनाव के नतीजे आने तक वे उन क्षेत्रों में हमारे एआईसीसी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी और निचले स्तर तक जो संगठन है उनके साथ मिलकर काम करेंगे।