कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह को हुआ कोरोना, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

जयवर्धन सिंह कोरोना काल में दूसरी मर्तबा संक्रमण की चपेट में आए हैं, इससे पहले वे अक्टूबर 2020 में भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे

Updated: Jan 18, 2022, 05:28 AM IST

Photo Courtesy: ET Government.com
Photo Courtesy: ET Government.com

भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजनेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर वायरस के संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। 

जयवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि कल रात से ही उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। जिसके बाद उन्होंने रैपिड टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। कांग्रेस नेता ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने बीते दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच करा लेने का अनुरोध किया है।

कोरोना काल में यह दूसरी बार है जब जयवर्धन सिंह वायरस की चपेट में आए हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश उपचुनाव के समय अक्टूबर 2020 में भी वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। कांग्रेस नेता के कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद लोग जयवर्धन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे छात्रों के साथ निज सचिव की बदसलूकी, थप्पड़ मारने की धमकी

हाल ही में प्रदेश भर में कोरोना मामलों की अचानक वृद्धि ने कई नेताओं और अधिकारियों को अपनी चपेट में लिया है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ ही बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं शिवराज सरकार के तीन मंत्री एक साथ कोरोना की चपेट में आ गए थे। विश्वास सारंग, कमल पटेल और तुलसीराम सिलावट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। 

मध्य प्रदेश में बीते दिन 7 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए। सबसे अधिक 2100 से ज्यादा मामले इंदौर में सामने आए। जबकि इंदौर और जबलपुर में एक एक व्यक्ति का कोरोना के कारण निधन हो गया। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 39,450 हो गई है।

यह भी पढ़ें : MP में एक दिन में मिले कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मरीज, इंदौर और जबलपुर में हुई मौत

कहां कितने मरीज़ मिले 

इंदौर में 2106, भोपाल में 1339, ग्वालियर में 458 और जबलपुर में कोरोना के 547 मरीज मिले। अलीराजपुर में 19, अनूपपुर में 74, अशोकनगर में 76,बालाघाट में 31, बडवानी में 23, बैतूल में 72, भिंड में 87, बुरहानपुर में 14,छतरपुर में 49, छिंदवाड़ा में 47, दमोह में 63 और दतिया में 53 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।

जबकि धार में 53, डिंडौरी में 1, गुना में 42, हरदा में 37, देवास में 34, होशंगाबाद में 50, ,झाबुआ में 52, उमरिया में 37, विदिशा में 96,कटनी में 88, खंडवा में 89, खरगौन में 169,मंडला में 11,मंदसौर में 12, मुरैना में 33, नरसिंहपुर में 79, निवाड़ी में 30,पन्ना में 33 और रायसेन में 92 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

वहीं राजगढ़ में 14, रतलाम में 108,रीवा में 92,सागर में 307, सतना में 39, सीहोर में 85, सिवनी में 31, शहडोल में 54, शाजापुर में 32, श्योपुर में 43, शिवपुरी में 81,सीधी में 20, सिंगरौली में 17, टीकमगढ़ में 18 और उज्जैन में 117 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।