Kailash Vijayvargiya: दिग्विजय सिंह और कमल नाथ को बताया चुन्नू मुन्नू
सांवेर रैली में कैलाश विजयवर्गीय ने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को बताया चुन्नू मुन्नू,कहा दोनों ने प्रदेश में लूट मचा रखी थी इसलिए सिंधिया बीजेपी में आ गए

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सांवेर में तुलसी सिलावट के अभियान के लिए आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा बोल गए कि अब उनके बयान ने विवाद का रूप का धारण कर लिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने सांवेर रैली में कांग्रेस नेता कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू और मुन्नू की संज्ञा दे दी। विजयवर्गीय ने कहा कि इन्हीं चुन्नू मुन्नू ने प्रदेश में लूट मचा दी थी। इसलिए सिंधिया बीजेपी में आ गए। विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों ही नेताओं की सभाओं में भीड़ नहीं होती थी।