कोरोना से लड़ रहे अमले को सुरक्षा व सुविधा दे सरकार

कोरोना संक्रमण में देश के अव्‍वल शहरों में शामिल इंदौर में एक थाना प्रभारी की संक्रमण से मौत हो गई। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने कोरोना से लड़ रहे अमले को सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है।

Publish: Apr 20, 2020, 02:46 AM IST

CM shivraj singh chouhan  and kamalnath
CM shivraj singh chouhan and kamalnath

इंदौर में कोरोना प्रभावित टीआई देवेंद्र चद्रवंशी की अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज से ठीक पहले हुई मौत के बाद पुलिस, डॉक्‍टरों और अन्‍य मैदानी अमले की सुरक्षा की मांग तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कोरोना से निपट रहे अमले को पर्याप्‍त सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

क्लिक :  कोरोना : जन स्वास्थ्य रक्षकों की सेवाएं ले सरकार

नाथ ने ट्वीट कर कहा है कि बेहद दुःखद ख़बर। इंदौर के जुनी इंदौर थाने में प्रभारी रहे पुलिस अधिकारी देवेन्द्र चंद्रवंशी जनता की सुरक्षा के लिये ,अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए, आज कोरोना की जंग हार गये। ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की शहादत को सलाम। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करे। मैं सरकार से यह भी माँग करता हूँ कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना अभी तक नहीं पहुँचा है या जहाँ कोरोना संक्रमण के कम मामले है, वहाँ के पुलिस फ़ोर्स को तत्काल कोरोना प्रभावित रेड हॉट स्पॉट जिलो में पदस्थ किया जावे। उन जिलो में रोटेशन पद्धति लागू की जाए, जिससे रात-दिन काम कर रही वहाँ की फ़ोर्स का भार भी कम हो सके। साथ ही मैं सरकार से यह भी माँग करता हूँ कि इंदौर के शहीद पुलिस अधिकारी को शहीद का दर्जा देकर, सहायता राशि बढ़ाकर, परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

क्लिक : हांफ रहा हेल्‍थ सिस्‍टम : साधनों की कमी, टूट रही ‘भगवान’ की सांसें

नाथ ने लिखा है कि मैं आज एक बार फिर सरकार से यह माँग कर रहा हूँ कि जनता की सुरक्षा के लिये अपनी जान को जोखिम में डाल, फ़ील्ड में काम कर रहे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ़, आशा कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारी ही जिस प्रकार से बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित होते जा रहे है, सभी को तत्काल पीपीई किट, मास्क से लेकर सुरक्षा के आवश्यक सारे संसाधन उपलब्ध कराये जाये। फ़ील्ड में काम कर रहे इन सभी कर्मवीर योद्धाओं को अन्य राज्यों की तरह 50 लाख के बीमा के दायरे में लाकर सुरक्षा कवच प्रदान की जावे।