MP उपचुनाव: कमल नाथ पहुंचे लालघाटी स्थित हनुमान मंदिर, कांग्रेस की जीत के लिए की प्रार्थना

कमल नाथ हनुमान के भक्त हैं, संयोग से मतदान और परिणाम के दिन मंगलवार ही हैं.. कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात से आश्वस्त हैं कि इस बार हनुमान का आशीर्वाद कमलनाथ को ही मिलेगा

Updated: Nov 03, 2020, 06:13 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में निर्णायक उपचुनावों की वोटिंग जारी है। चुनावों में पार्टी की जीत के लिए पीसीसी चीफ कमल नाथ आज राजधानी के लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे। कमल नाथ ने मंदिर में कांग्रेस की जीत के लिए पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे। 

और पढ़ें: मध्य प्रदेश उपचुनाव 2020 Live Updates: 28 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 21.4% मतदान

कमल नाथ को हनुमान का बड़ा भक्त माना जाता है। अमूमन अपने आवास पर कमल नाथ को हनुमान जी की पूजा अर्चना करते देखा जाता है। राम मंदिर के शिलान्यास से पहले भी कमल नाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ कराया था। ज्ञात हो कि संयोग से आज मतदान के दिन मंगलवार है। परिणाम भी मंगलवार को ही आ रहे हैं। जब चुनाव आयोग ने मतदान और परिणाम की तारीख घोषित की थी, तब कांग्रेस ने खूब बढ़ चढ़कर प्रचारित किया था कि मंगलवार को चुनाव और मंगलवार को ही परिणाम आ रहे हैं, लिहाज़ा यह हनुमान भक्त कमल नाथ के लिए शुभ संकेत हैं। 

और पढ़ें:MP By Elections: शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास में की पूजा अर्चना

कमल नाथ ने हनुमान जी के दर्शन करने से पहले मतदाताओं से अपील करते हुए कहा था कि आज वो अवसर आ गया है, जब हमें अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सच्चाई का साथ देना है।ये उपचुनाव कोई साधारण चुनाव नही है, यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेंगे, देश भर में स्वच्छ, नैतिक व ईमानदार राजनीति का संदेश देंगे।

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने आवास पर पूजा अर्चना की थी। शिवराज ने पूजा करने के बाद प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करें। शिवराज ने अपनी अपील में जनता से कहा है कि, आप ऐसी सरकार चुनें जो आपकी अपेक्षाओं को पूरा कर सके।