चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है, सीएम शिवराज पर बरसे कमलनाथ

प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और आयुष्मान कार्ड घोटाला मिलता है: कमलनाथ

Updated: Aug 14, 2023, 02:41 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है और शिवराज सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से चौतरफा घिरी हुई है। कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का 50 फीसदी कमीशन मांगने संबंधी पत्र वायरल होने के बाद शिवराज सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। 50 फीसदी कमीशन पर बवाल बढ़ता देख भाजपा ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इसे चोरी और सीनाजोरी करार दिया है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है। मुख्यमंत्री रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं और प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और आयुष्मान कार्ड घोटाला मिलता है। 50% कमीशन के इस राज से विदाई के साथ ही इस घोटाला-राज का अंत होगा, तभी प्रदेश का नौजवान निशंक होगा।'

इससे पहले रविवार को कमलनाथ ने बयान जारी कर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने CAG रिपोर्ट में सामने आए आयुष्मान घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि, 'अब तक जीवित लोगों के साथ भ्रष्टाचार करने वाली शिवराज सरकार ने अब तो मृतकों के साथ भी घोटाला कर दिया है। एक तरफ शिवराज सरकार 50% कमीशन राज का खुलासा होने के बाद कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है तो दूसरी तरफ कैग ने अपनी रिपोर्ट से एक बार फिर साबित कर दिया है कि शिवराज सरकार विश्व की सबसे भ्रष्ट सरकार है।'

कमलनाथ ने आगे कहा कि, 'कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर झूठे मुकदमे लिखने वाले शिवराज सिंह चौहान क्या अब कैग के ऊपर भी मुकदमा करेंगे?.कैग की रिपोर्ट के मुताबिक 8081 लोग एक ही समय में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करते हुए पाए गए। इस तरह के मामलों में 213 अस्पताल शामिल पाए गए। इससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश के अस्पतालों में कितनी बड़ी संख्या में फर्जी मरीजों को भर्ती करने का गोरख धंधा चल रहा है। मध्य प्रदेश उन राज्यों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा अनियमितताएं पाई गई।'

कमलनाथ ने कहा कि, 'इस रिपोर्ट का क्या अर्थ है? इसका अर्थ है कि मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में जबरदस्त घोटाला चल रहा है। बिना आधार ऑथेंटिकेशन के करोड़ों रुपए का भुगतान किया जा रहा है, फर्जी मरीज दिखा कर अस्पताल और शिवराज सरकार अपनी जेब गर्म कर रही है। भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के लिए शिवराज सरकार पहले तो गलत तरीके से पेमेंट कर देती है और फिर जानबूझकर उसकी रिकवरी नहीं करती। यह सब उस राज्य में किया जा रहा है जहां पर सरकार का खर्च चलाने के लिए हर रोज कर्ज लिया जा रहा है और अब तक मध्य प्रदेश पर करीब 4 लाख करोड रुपए का कर्ज हो चुका है।'