डायरेक्टर और लेखक को ढूंढकर मारेंगे‌, आदिपुरुष फिल्म को लेकर करणी सेना की धमकी

मनोज मुंतशिर शहर तेरा, घर तेरा, सिर भी तेरा और जूता हमारा, आदिपुरुष के डायलॉग के लेखक को करणी सेना की धमकी

Updated: Jun 19, 2023, 03:38 AM IST

ब्यावरा। हाल में ही रिलीज हुई आदिपुरुष फिल्म को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म में लिखे डायलॅाग को लेकर लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने ब्यावरा में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान फिल्म के मेकर्स के साथ मारपीट करने की धमकी दी।

ब्यावरा पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने कहा कि, 'इस फिल्म में विचारों की स्वतंत्रता के नाम हमारे महान आराध्य पौराणिक चरित्रों का गलत चित्रण किया गया है। वहीं ऐसे संवाद फिल्म में है जो हमारे ग्रंथों में वर्णित शब्दावली से बिल्कुल विपरीत शामिल किए गए है। यह सब आइएसआइ से मिलकर किया जा रहा है। इस फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता सीता, श्री हनुमान व लक्ष्मण सहित अन्य पात्रों के चरित्र को बदलकर दिखाया है।'

शेखावत ने आश्चर्य जताया कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा कैसे मंजूरी दी। उन्होंने‌ धमकी देते हुए कहा, 'धार्मिक ग्रंथ की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर को ढूंढो और मारो। फिल्म के हर पात्र को चांटा मारेंगे। पक्का मारेंगे।'

इस दौरान करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने फिल्म के लेखक को धमकी देते हुए कहा कि, 'मनोज मुंतशिर शहर तेरा, घर तेरा,  सिर भी तेरा और जूता हमारा। करणी सेना तेरा जल्दी हिसाब करेगी।' उन्होंने भी फिल्म में फिल्माए गए विवादित दृश्यों, संवादों और पात्रों की वेशभूषा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण में हमारे ग्रंथों का अपमान है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।