खरगोन में हथियारों की अवैध फैक्ट्री पर छापा, 27 देसी पिस्टल और कारतूसों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने करीब 6 लाख रुपये की कीमत के अवैध हथियार ज़ब्त किए, पिस्टल बनाने का सामान भी बरामद

भोपाल/खरगोन। रविवार को खरगोन पुलिस ने अवैध हथियारों की संचालित एक फैक्ट्री पर छापेमारी की है। छापेमारी में पुलिस को 27 देसी पिस्टल बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस को दो ज़िन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक हिंदी न्यूज चैनल के मुताबिक पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से पिस्टल बनाने का सामान भी ज़ब्त किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस द्वारा करीबन 6 लाख रुपए की कीमत तक के हथियार जब्त किए गए हैं।