Kunal Choudhary : फर्जी लेटर पैड पर Rahul Gandhi को पत्र FIR करवाई

BJP Politics : MLA कुणाल चौधरी ने कहा कि छिप कर वार करने से बाज़ आए BJP

Publish: Jul 15, 2020, 12:29 AM IST

कांग्रेस के युवा नेता व काला पीपल विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुणाल चौधरी के लेटर पैड का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। दरअसल सोमवार को कुणाल चौधरी के लेटर पैड राहुल गांधी के नाम लिखा गया एक फर्जी पत्र वायरल हो गया, जिसमें राहुल गांधी से मध्य प्रदेश की कमान युवा नेतृत्व को सौंपने का आग्रह किया गया है। 

जैसे ही इस फर्जी लेटर पैड की जानकारी स्वयं विधायक कुणाल चौधरी को लगी उन्होंने तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर इस लेटर पैड का खण्डन किया। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर अपने लेटर पैड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी लोगों को बरगलाना चाहती है। कुणाल चौधरी ने मामले को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।

जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी
काला पीपल विधायक कुणाल चौधरी ने अपने वीडियो में बीजेपी को साफ तौर पर ऐसे हथकंडों से बाज़ आने की हिदायत दी। कुणाल चौधरी ने बीजेपी पर फर्जी लेटर पैड का उपयोग करने का आरोप लगते हुए कहा कि जनता बीजेपी की इस षड़यंत्रकारी राजनीति को समझ चुकी है। जिसका जवाब जनता आगामी उपचुनाव में खुद देगी। कुणाल चौधरी ने बीजेपी के इस हथकंडे पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी अपनी नाकामियों और खामियों को छिपाने के लिए कर रही है। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में खरीदे हुए जनादेश से सत्ता पर काबिज है। जिसका खामियाजा बीजेपी को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। 

गौरतलब है कि इससे पहले राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर शहर में पोस्टर लगाए थे। जिसमें जयवर्धन सिंह को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर दर्शाया गया था। जैसे ही इस बात की जानकारी जयवर्धन सिंह को लगी, उन्होने तत्काल प्रभाव से इन पोस्टरों का खंडन करते हुए इसे बीजेपी की साजिश बताया। जयवर्धन सिंह ने भी पोस्टर लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

 

 

क्या है लेटर पैड में ? 
लेटर पैड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव करने का समय है। लेटर पैड में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमल नाथ का बिना नाम लिए हुए कहा गया है कि प्रदेश के दो नेता जिस आयुवर्ग में हैं, वो युवाओं में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करने में असमर्थ हैं। लेटर पैड में कहा गया है कि दोनों नेताओं के प्रति जनता में अघोषित प्रतिद्वंद का भाव होना पार्टी के लिए सदैव हानिकारक रहा है। कुणाल चौधरी ने बीजेपी के नेताओं पर उनके फर्जी लेटर पैड का उपयोग करने का आरोप लगाया है। कुणाल चौधरी ने कहा है कि लेटर पैड में उनके हस्ताक्षर की हूबहू नकल भी की गई है।