Unlock 1 : शनिवार-रविवार को भोपाल बंद रखने का विरोध

Unlock Bhopal : कर्मचारी संगठन ने Weekend की बजाय Weekdays में बंद रखने की मांग की

Publish: Jun 12, 2020, 10:03 PM IST

Coronavirus महामारी को देखते हुए मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में Unlock 1 नियमों में परिवर्तन किया गया है। तय किया गया है कि अब भोपाल हफ़्ते के पांच दिन खुला रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार शनिवार और रविवार को भोपाल के बाजारों को बंद रखा जाएगा। मगर सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। कर्मचारियों का कहना है कि वीकेंड की जगह किसी और दिन शहर को बंद रखा जाए। वीकेंड पर शहर को बंद रखने का फ़ैसला कोरोना के प्रसार को रोकने में मददगार साबित हो पाएगा, इसकी उम्मीद न के बराबर ही है।

राजधानी भोपाल ने भी कोरोना के मामले में देश के टॉप 10 कोरोना संक्रमित शहरों में जगह बना ली है। राजधानी में अब तक कोरोना के 2200 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। तो वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 71 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे हालत से निपटने के लिए शासन ने दो दिन बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। भोपाल को वीकेंड पर बंद रखने वाले निर्णय को लेकर कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि इसके ऊपर कोई भी अंतिम फैसला व्यापारी संगठनों से बातचीत के बाद ही लिया जा सकेगा। ज़िला अधिकारी पिथोड़े ने कहा है कि राजधानी को दो दिन बंद, व्यापारी संगठनों से बातचीत करने के बाद ही किया जाएगा। व्यापारी संगठनों से बातचीत करने के बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि यह व्यवस्था कब से लागू होगी।

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमा शंकर तिवारी ने भी वीकेंड पर भोपाल को बंद रखने के फैसले पर अपनी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि 'भोपाल में शनिवार इतवार की जगह दूसरे 2 दिन बाजार बंद रखना चाहिए थे। सभी सरकारी और निजी कर्मचारी शनिवार इतवार को अवकाश पर रहते हैं और इन दिनों में ही वह खरीदारी कर सकते थे। सोमवार, मंगलवार या अन्य किसी दिन को बंद करने पर विचार किया जाए। शनिवार इतवार को बंद रहने से व्यापार पर भी भारी असर पड़ेगा।'