Coronavirus Update : MP मानवाधिकार आयोग में 3 दिनों तक ताला

कंटेंमेंट जोन में रहने वाले कर्मचारी को ड्यूटी पर बुलाया अब तीन दिन क्वारेंटाइन रहेगा पूरा ऑफिस

Publish: Jun 17, 2020, 08:08 AM IST

मध्यप्रदेश के मानवाधिकार आयोग में कार्यरत एक ग्रेड-3 कर्मचारी का बेटा कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दफ्तर को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष, सभी सदस्यों और कर्मचारियों को क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया है। जिस कर्मचारी के बेटे को कोरोना हुआ है वह कंटेंमेंट जोन में रहता है मगर इस जानकारी के बाद भी उन्‍हें दफ्तर बुलाया गया था।

गौरतलब है कि आयोग के कर्मचारी शहिद उल हसन अशोका गार्डन इलाके के रहवासी हैं। अशोका गार्डन काफी दिनों से कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित है। यह जानकारी देने के बावजूद अधिकारियों ने उन्‍हें ऑफिस बुलाया।अधिकारियों के निर्देश के बाद हसन प्रतिदिन कार्यालय आ रहे थे। इसी बीच उनका पड़ोसी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे की भी जांच करवाई थी। बाद में उनका बेटा भी कोरोना संक्रमित मिला। इसके बाद आयोग के सचिव ने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तीन दिन के लिए घरों में क्वारेंटाइन होने के आदेश जारी कर दिए है।

आयोग के सचिव शोभित जैन ने इसके संबंध में भोपाल कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सामान्य प्रशासन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। आयोग को सेनेटाइज करने और प्रोटोकॉल के मुताबिक कर्मचारियों को घरों में रहने के आदेश दिए है।