Corona update bhopal : हनुमानगंज में मिले 15 पॉजिटिव

धवार को 48 संक्रमितों में ऐशबाग, मंगलवारा, टीटीनगर और निशातपुरा क्षेत्र में 6-6 संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

Publish: Jun 04, 2020, 07:13 AM IST

भोपाल में बुधवार को 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके बाद अब शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 1590 हो गई है। बुधवार को 48 संक्रमितों में सबसे अधिक 15 नादरा बस स्टैंड के पास हनुमानगंज इलाके में मिले हैं। वहीं ऐशबाग, मंगलवारा, टीटीनगर और निशातपुरा क्षेत्र में 6-6 संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। गोविंदपुरा इलाके में 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा, अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। आज पॉजिटिव आए नए मामलों में 6-7 बच्चे भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार तक भोपाल में 60 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1035 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। भोपाल में 400 से अधिक एक्टिव केस हैं । मंगलवार शाम तक प्रदेश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 8420 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 364 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 5221 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं।

गौरतलब है कि अब देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 है। वहीं 5 हजार 815 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 303 मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ्य हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कुल मरीजों का आंकड़ा 72 हजार को पार कर गया है। अब तक 2 हजार 465 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं 31 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 38 हजार 502 एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 24 हजार मरीज पाजिटिव हैं जिसमें 197 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं विश्वभर में कोरोना से अब तक 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यू हो चुकी है।