परीक्षा की तैयारी, बरकतउल्लाह University में पहुंचा कोरोना

Bhopal : सोमवार से खुलेंगे धार्मिक स्थल, शनिवार व रविवार को मंदिर, बाजार रहेंगे बंद

Publish: Jun 15, 2020, 12:09 AM IST

मध्‍य प्रदेश में कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है। भोपाल में 76 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की अकादमी शाखा की एक सेक्शन ऑफिसर की बहू कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह सेक्शन ऑफिसर पिछले 5 दिन से लगातार यूनिवर्सिटी आ रही थीं और शाखा के कई कर्मचारियों और अधिकारियों के सम्पर्क में थीं। बरकतउल्‍ला विश्‍वविद्यालय में कोरोना पहुंचने से कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्‍थगित करने की मांग तेज हो गई है। इसके पहले भोपाल और इंदौर में दो प्रोफेसर की कोरोना से मृत्‍यु हो चुकी है। उच्‍च शिक्षा विभाग यूनिवर्सिटी में 29 जून से परीक्षाओं की तैयारी कर रह है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की अकादमी शाखा की एक सेक्शन ऑफिसर की बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह संक्रमण की आंशका के बीच यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कैसे होंगी जब सोशल डिस्‍टेंस और सैनिटाइज करने जैसे उपाय लागू करना भी जटिल है।

Click  Corona : दो प्रोफेसरों की मृत्‍यु हुई अब तो रद्द करें कॉलेज परीक्षाएं

वहीं भोपाल के भौंरी इलाके के आइसर में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे संदिग्ध मरीजों में से 11 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें सुदामा नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, शिव नगर कॉलोनी, पंचशील नगर के मरीज शामिल हैं। वहीं सिंधी कॉलोनी, जिंसी, बरखेड़ी, पीरगेट, आरिफ नगर और शक्ति नगर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में 76 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसे मिलाकर यहां संक्रमितों की संख्या 2365 हो गई है। शनिवार को 54 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 1579 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं।

मध्यप्रदेश के गांवों में पैर पसार रहा कोरोना

मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना अपने पैर पसार चुका है। प्रदेश के गांवों में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के 462 गावों में 951 लोग पॉजिटिव मिले हैं। 951 कोरोना संक्रमितों में से 479 प्रवासी मजदूर हैं।  गांवों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 32 है। खबर है कि गांव में  सबसे अधिक संक्रमण के मामले इंदौर के आसपास सामने आए है।

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10641 पहुंचा

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 198 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 10641 पहुंच गई है। वहीं शनिवार को 7 लोगों की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 447 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को इंदौर में 57, भोपाल में 63, उज्जैन में 8, नीमच में 12, जबलपुर में 9, खंडवा में 2, ग्वालियर में 2, खरगौन में 2, देवास में 6, मुरैना में 2, धार में 4, भिंड में 3, रतलाम में 1, रायसेन में 1, श्योपुर में 1, राजगढ़ में 2, अशोकनगर में 1, विदिशा में 3, छिंदवाड़ा में 1, दतिया में 1, टीकमगढ़ में 1, नरसिंहपुर में 1, शहडोल में 1 और हरदा में 3 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं।

सोमवार से खुलेंगे भोपाल के धार्मिक स्थल, शनिवार, रविवार को मंदिर, बाजार रहेंगे बंद

भोपाल में कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर सभी धार्मिक स्थल 15 जून से खोलने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मंदिरों में फूल, चुनरी चढ़ाने, मूर्तियों को छूने पर रोक रहेगी। जबकि मस्जिद आने वाले लोगों को घर से ही वुजू करके आने को कहा गया है। धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी। वहीं भोपाल के बाजार हफ्ते में केवल पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही खुलेंगे। शनिवार-रविवार को टोटल लाकडाउन रहेगा। हालांकि होटल-रेस्टोरेंट, होम डिलीवरी, पार्सल देने की छूट होगी। मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी दुकानें रात 8:30 बजे तक बंद करनी होंगी। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का कड़ाई से पालन आवश्यक होगा।