Corona : दो प्रोफेसरों की मृत्‍यु हुई अब तो रद्द करें कॉलेज परीक्षाएं

पूर्व उच्‍च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने यूजी व पीजी की परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन देने की मांग करते हुए लिखा पत्र

Publish: Jun 13, 2020, 07:16 AM IST

कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा एंव खेल मंत्री रहे जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर यूजी व पीजी की परीक्षाओं का आयोजन न करने की मांग की है। जीतू पटवारी ने लिखा है कि उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ दो प्राध्यापकों भोपाल में प्रो. एसके पारे और इंदौर में प्रो. संजय जैन की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। कुछ प्राध्यापक गंभीर स्थिति में अस्पतालों में भर्ती हैं। ऐसे में परीक्षाओं का आयोजन छात्रों के जीवन को जोखिम में डालने से कम नहीं है। जीतू पटवारी ने यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष तथा अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाओं के आयोजन के बदले उन्हें जनरल प्रोमोशन देने की मांग की है।

हाल ही में प्रदेश भर में तमाम विश्वविद्यालयों में 29 जून से 31 जुलाई के बीच परीक्षाएं आयोजित करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। राज्यपाल ने प्रदेश भर के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिए संवाद कर परीक्षाओं का जायज़ा भी लिया है। दूसरी तरफ प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर छात्रों की परीक्षाओं के आयोजन की बजाय उन्हें जनरल प्रोमोशन देने की मांग की है।

प्रदेश में कोरोना बढ़ने की आशंकाओं के बीच न हो परीक्षा

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में स्वास्थ्य विभाग का हवाला देते हुए कहा है कि जुलाई महीने में प्रदेश भर में कोरोना के मामलों काफी वृद्धि देखने को मिल सकती है। ऐसे में परीक्षाओं का आयोजन किसी भी लिहाज़ से सही नहीं है। परीक्षाओं का आयोजन न कर छात्रों के स्वास्थ्य व जीवन को प्राथमिकता दी जाए।