एनएसयूआई का सेवा सत्याग्रह कॉलेज की परीक्षाएं स्‍थगित

एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद उच्‍च शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षायें स्थगित कर दी।

Publish: Jun 16, 2020, 06:47 AM IST

कॉलेज की परीक्षाओं को निरस्त कर जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर कांग्रेस की स्टूडेंट विंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भोपाल में सोमवार को सेवा सत्याग्रह किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजधानी स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में "रघुपति राघव राजा राम" भजन का गान करते हुए परिसर में झाड़ू लगाए। एनएसयूआई ने सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए परिसर में झाड़ू लगाने के बाद विवि के कुलपति को महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन के बाद शाम होते होते उच्‍च शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षायें स्थगित कर दी।

Click Corona : दो प्रोफेसरों की मृत्‍यु हुई अब तो रद्द करें कॉलेज परीक्षाएं

उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के बीच और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई के बीच निर्धारित की गयी थी। एनएसयूआई के साथ ही विद्यार्थी कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं स्‍थगित करने की मांग कर रहे थे। इसी क्रम में एनएसयूआई ने सोमवार को राजधानी भोपाल में गांधीवादी तरीके से सेवा सत्याग्रह का आयोजन किया। इस दौरान मध्यप्रदेश एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में "रघुपति राघव राजा राम" भजन का गान करते हुए हाथ में काला पट्टी बांधकर झाड़ू लगाया।

मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने हम समवेत को बताया कि पहले सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया फिर अब वे हमारी मांगों की खिल्ली उड़ा रहे हैं लेकिन हमें पूर्ण भरोसा की अंततः हम जीतेंगे। इस प्रदर्शन के बाद शाम को विभाग ने परीक्षाएं स्‍थगित करने के आदेश दे दिए। राज्य शासन परीक्षाओं की अगली तिथियां बाद में घोषित करेगा। एनएसयूआई ने आदेश का स्‍वागत करते हुए इसे अपनी जीत बताया है।