पंचायत चुनाव: पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज, 23 दिसंबर को होगा सिंबल अलॉट
मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शुरुआती दो चरणों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है, 23 दिसंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं
                                    भोपाल। मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शुरुआती दो चरणों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। नामांकन फॉर्म भर चुके उम्मीदवार 23 दिसंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं और इसी दिन अंतिम सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट होगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार फिलहाल ओबीसी रिजर्व सीटों पर नामांकन प्रक्रिया रुकी हुई है।
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होगी वहीं 10 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन अंतिम सूची भी जारी की जाएगी और उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: विवेक तन्खा ने CM, प्रदेश अध्यक्ष समेत 3 BJP नेताओं को भेजा लीगल नोटिस, 10 करोड़ की मानहानि का दावा
बता दें कि पहले चरण का मतदान 6 जनवरी 2022, दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी और तीसरे चरण का मतदान 16 फरवरी को होने हैं। ओबीसी आरक्षित सीटों पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर फिलहाल संशय बरकरार है। इन तीन चरणों में 52 जिलों के 859 जिला पंचायत सदस्य, 313 जनपदों के 6,727 जनपद पंचायत सदस्य, 22 हजार 581 सरपंच और 3 लाख 62 हजार 754 पंचों का चुनाव होगा।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक ओबीसी आरक्षित सीटों को मिलाकर प्रदेश भर के करीब 3 करोड़ 92 लाख 51 हजार 811 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 02 लाख 30 हजार 95 है, महिला मतदाता 1 करोड़ 90 लाख 20 हजार 672 हैं। जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 1044 हैं। पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश में 71 हजार 398 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान कार्य में सवा चार लाख कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।




                            
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
                                    
                                
                                    
                                    
                                    
								
								
								
								
								
								
								
								
								